Logo
Sarfaraz Khan Maiden Call Up in Indias Test Team: केएल राहुल के चोटिल होने की वजह से सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली है।

Sarfaraz Khan Maiden Call Up in Indias Test Team: कहते हैं कि अच्छी चीजों में वक्त लगता है। मुंबई के बैटर सरफराज खान के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। सालों से घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहे सरफराज को आखिरकार टीम इंडिया से बुलावा आ ही गया। केएल राहुल के चोटिल होने के बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली है। 

मुमकिन है कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल जाए। सरफराज ने दिसंबर 2014 में पहला फर्स्ट क्लास मैच खेला था। उसके 9 बरस बाद उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली है। घऱेलू क्रिकेट में अच्छे औसत के कारण सरफराज खान की तुलना अक्सर डॉन ब्रैडमैन से भी होती है। 

सरफराज घरेलू क्रिकेट के रनमशीन हैं
सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में पिछले तीन साल से लगातार रन बना रहे हैं। वो चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट के लगातार दो सीजन में 900 से अधिक रन ठोके थे। इसके बावजूद वो टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं कर पाए। उन्हें क्यों टीम इंडिया के लिए बार-बार नजरअंदाज किया गया, इसकी कभी भी ठोस वजह नहीं मिली। 

टीम इंडिया में नहीं चुने जाने को लेकर कभी उनके वजन, कभी फिटनेस तो कभी मैदान से बाहर उनकी हरकतों का हवाला दिया गया। लेकिन, अब उन्हें मौका मिल ही गया। 

सरफराज खान भारत में फर्स्ट क्लास क्रिकेट के डॉन ब्रैडमैन हैं। 2019-20 रणजी ट्रॉफी में सरफराज ने 154.7 की औसत से 928 रन ठोके थे। अगले ही साल सरफराज ने 122 की औसत से रणजी ट्रॉफी में 982 रन बनाए। वहीं, 2022-23 सीजन में भी वो 92.6 की औसत से 556 रन बना चुके हैं। 

इंडिया-ए के लिए भी कूट रहे रन
इतना ही नहीं, इंडिया-ए के खिलाफ इस साल अबतक सरफराज ने 52 की औसत से 186 रन बनाए हैं। टीम इंडिया में चुने जाने से पहले ही ये बैटर इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ 161 रन की पारी खेल चुका है। उन्होंने इससे पहले, इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट में भी अर्धशतक ठोका था। दक्षिण अफ्रीका में भी, उन्होंने प्रिटोरिया में एक इंट्रा-स्क्वाड मैच में 61 गेंदों में शानदार शतक बनाकर अपनी क्लास दिखाई थी। 

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 14 शतक ठोक चुके 
सरफराज ने अबतक 45 फर्स्ट क्लास में 70 की औसत से 3912 रन बनाए हैं। उनका कन्वर्जन रेट भी गजब का है। सरफराज ने 14 शतक और 11 अर्धशतक जमाए हैं। दुनिया का कोई भी बल्लेबाज जिसने साल 2020 के बाद से 2000 या उससे अधिक फर्स्ट क्लास रन बनाए हैं, उसमें सरफराज (82.46) का औसत सबसे अधिक है। 

5379487