Logo
रोहित शर्मा और विराट कोहली का टी20 भविष्य क्या होगा? इसका फैसला कुछ दिन में हो सकता है। वैसे, इन दोनों ने टी20 विश्व कप में खेलने की इच्छा जताई है। अब गेंद बीसीसीआई के पाले में है।

नई दिल्ली। 6 महीने बाद अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। आईसीसी ने टूर्नामेंट का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। लेकिन, अबतक ये साफ नहीं हो पाया है कि टी20 विश्व कप में टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा? एक सवाल ये भी है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 करियर का क्या होगा? क्या ये दोनों विश्व कप खेलेंगे या इनमें से किसी एक को ही मौका मिलेगा? 2 दिग्गजों को लेकर बीसीसीआई की प्लानिंग क्या है? भारत का हर क्रिकेट फैन इसका जवाब चाहता है। 

रोहित शर्मा और विराट कोहली पिछली बार 2022 में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में खेलते नजर आए थे। उस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद से रोहित और विराट दोनों टी20 मैच नहीं खेले हैं। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों बल्लेबाजों ने सेलेक्टर्स को ये बताया है कि वो आखिरी बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने की कोशिश करना चाहते हैं। इसी वजह से रोहित-विराट दोनों ने टी20 विश्व कप खेलने की इच्छा जताई है। लेकिन, सवाल ये है कि क्या सेलेक्टर्स इन दोनों को चुनना चाहते हैं। 

रोहित का स्ट्राइक रेट टी20 के लिहाज से बेहतर
भारतीय टी20 टीम में रोहित की जगह कभी भी सवालों के घेरे में नहीं रही। जिस तरह से हिटमैन ने वनडे विश्व कप में बैटिंग की, उसके बाद वह टी20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करने के लिए हमेशा पहली पसंद ही रहेंगे। पिछले साल रोहित की गैरहाजिरी में टी20 टीम की कप्तानी करने वाले हार्दिक पंड्या की चोट की चिंताओं ने भी रोहित के कप्तानी के दावे को मजबूत बना दिया है। लेकिन, कोहली के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता है। 

चीफ सेलेक्टर ने विराट-रोहित से बात की है
भले ही कोहली टी20 में लगातार रन बना रहे हैं। लेकिन, उनका स्ट्राइक रेट जरूर मुद्दा बन सकता है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी रोहित और कोहली को एक साथ टीम में रखने को लेकर उत्सुक नहीं।

चीफ सेलेक्टर अगरकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के दौरान रोहित और विराट दोनों से बात करने के लिए दक्षिण अफ्रीका गए थे और दोनों ने टी20 विश्व कप के लिए खुद को उपलब्ध बताया है। लेकिन कई ऐसे पहलू, जो दोनों के एक साथ भारतीय टी20 टीम में आने में रोड़ा बन सकते हैं। ऐसे में बीसीसीआई सचिव जय शाह को कड़ा फैसला लेना पड़ सकता है। 

रोहित-विराट के खेलने से टीम का संतुलन बिगड़ सकता
अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में केवल 4 दिन बचे हैं और बीसीसीआई ने अभी तक 11 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा नहीं की है। अगरकर भारत के लिए रवाना हो गए हैं और संभवत: उनके वापस आने के बाद टीम की घोषणा की जाएगी। यह समझा जाता है कि अगर रोहित और कोहली दोनों को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया तो टीम का संतुलन मुद्दा हो सकता है। 

जय शाह को लेना होगा कड़ा फैसला
एक पूर्व सेलेक्टर ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा,"अगर आपके टॉप-5 में रोहित, शुभमन गिल, विराट, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या हैं तो आपका बाएं हाथ का बल्लेबाज कहां है? मान लो कि आप कोहली को टीम से बाहर कर देते हैं और गिल तीसरे नंबर पर खेलते हैं और यशस्वी जयसवाल को रोहित के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जाती है। पर क्या अगरकर यह बड़ा फैसला कर सकते हैं।

अगर सेलेक्टर्स रोहित और कोहली दोनों को शामिल करते हैं तो ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन को बाहर बैठना पड़ेगा। इशान बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और गायकवाड़ टॉप ऑर्डर में बैटिंग का अच्छा विकल्प हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "यह बीसीसीआई सचिव जय शाह पर होगा कि वो कड़े फैसले के लिए चीफ सेलेक्टर के साथ जाएं या नहीं। फिलहाल, आपको रोहित और विराट को या तो शामिल करना होगा या दोनों को हटाना होगा। समझदारी वाली बात यह होगी कि अफगानिस्तान के लिए दोनों को शामिल किया जाए और आईपीएल के प्रदर्शन की निगरानी होने तक विश्व टी20 के लिए कोई वादा न किया जाए।"

5379487