Logo
Shikhar Dhawan on Rohit Sharma: टीम इंडिया से बाहर चल रहे ओपनर शिखर धवन ने एक इंटरव्यू में अपनी सफलता का श्रेय रोहित शर्मा को दिया है।

नई दिल्ली। टीम इंडिया से बाहर चल रहे सलामी बैटर शिखर धवन ने कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ी बात कही है। धवन ने कहा कि मेरी सफलता में रोहित का बड़ा हाथ है। धवन ने रोहित के साथ वनडे में सालों तक पारी की शुरुआत की थी। फिलहाल, वो 1 साल से टीम से बाहर चल रहे हैं। 

रोहित शर्मा के साथ अपनी दोस्ती के बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय भारतीय कप्तान को दिया।

धवन ने कहा, "रोहित शर्मा के साथ मेरा साथ और ओपनिंग करते हुए दूसरे छोर से उनसे मिले सपोर्ट की वजह से ही हम टीम इंडिया के लिए अच्छी शुरुआत कर पाते थे। इसी वजह से हम बड़े स्कोर का पीछा करके जीत हासिल कर पाए थे। मैं अपनी सफलता का श्रेय रोहित को देता हूं।" 

धवन और रोहित ने 2013 से 2022 तक वनडे में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए 5148 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमारी साझेदारी बेस्ट थी: धवन
धवन ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि हमारी सबसे बेस्ट साझेदारी 2019 में हुई थी। जब हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे चौथे वनडे में पहले विकेट के लिए 193 रन की पार्टनरशिप की थी। दूसरी अच्छी साझेदारी 2018 में दुबई में खेले गए एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ हुई थी। उस मैच में हमने पहले विकेट के लिए 210 रन जोड़े थे।"

धवन भारत के लिए क्यों नहीं खेल रहे?
धवन पिछली बार 2022 में भारत के लिए खेले थे। तब वो बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में उतरे थे और 8 गेंद में 3 रन बनाकर आउट हो गए थे। इस मैच में ईशान किशन ने पारी की शुरुआत करते हुए 210 रन ठोके थे। धवन को 2021 में टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था और 2 साल बाद भारतीय टीम से ड्रॉप कर दिया गया। ईशान किशन और शुभमन गिल ने जिस तरह लिमिटेड ओवर क्रिकेट में बल्लेबाजी की, इसी वजह से धवन को टीम से बाहर होना पड़ा। 

5379487