india vs maldives highlights: भारतीय फुटबॉल टीम के लिए बुधवार का दिन बेहद खास रहा। कप्तान सुनील छेत्री ने इंटरनेशनल फुटबॉल में वापसी करते हुए शानदार गोल दागा और भारत को मालदीव पर 3-0 से शानदार जीत दिलाई। इसके साथ भारत ने अपने पिछले 12 मैचों से जारी जीत के सूखे को भी खत्म कर दिया।
भारत की ओर से पहला गोल 35वें मिनट में डिफेंडर राहुल भेके ने हेडर से किया। इसके बाद मैच में भारत का दबदबा बना रहा। दूसरे हाफ में, 66वें मिनट में लिस्टन कोलाको ने शानदार गोल कर भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया।
छेत्री की वापसी पर गोल का तोहफा
40 साल के सुनील छेत्री, जिन्होंने पिछले साल मई में इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास लिया था, उन्होंने इस मैच में वापसी की। उन्होंने 77वें मिनट में शानदार हेडर के जरिए भारत का तीसरा गोल किया। यह उनके इंटरनेशनल करियर का 95वां गोल रहा। छेत्री को 82वें मिनट में सब्स्टीट्यूट किया गया।
मनोलो मार्केज के कोचिंग में भारत की पहली जीत
यह जीत भारत के लिए कई मायनों में खास रही। यह भारत की पिछले 16 महीनों में पहली जीत है। साथ ही, स्पेनिश कोच मनोलो मार्केज के नेतृत्व में भी भारत की यह पहली जीत है। भारत ने इससे पहले चार मैचों में एक हार और तीन ड्रॉ खेले थे। भारत ने पिछली जीत 16 नवंबर 2023 को कुवैत के खिलाफ दर्ज की थी।
एशियन कप क्वालीफायर के लिए अभ्यास
यह मुकाबला 25 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले AFC एशियन कप क्वालीफायर से पहले भारत के लिए एक ड्रेस रिहर्सल साबित हुआ। खास बात यह रही कि यह मैच शिलॉन्ग के लिए भी ऐतिहासिक था, क्योंकि यहां पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच खेला गया।
भारत की रैंकिंग और मालदीव पर बढ़त
गौरतलब है कि भारत की फीफा रैंकिंग 126वीं है जबकि मालदीव की रैंकिंग 162वीं। इस जीत से भारतीय टीम का मनोबल आगामी क्वालीफायर मैच के लिए और ऊंचा हो गया।