Hassan Nawaz fastest t20i century: पाकिस्तान ने ऑकलैंड में खेले गए तीसरे T20 मुकाबले में अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया। पहले दो मैचों में खराब खेल दिखाने के बाद सलमान आगा की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने 205 रनों का बड़ा लक्ष्य सिर्फ 16 ओवर में हासिल कर न्यूजीलैंड को 9 विकेट से हरा दिया। इस जीत से पाकिस्तान ने पांच मैचों की सीरीज में शानदार वापसी कर ली।
22 साल के युवा ओपनर हसन नवाज इस जीत के हीरो रहे। अपने तीसरे ही अंतरराष्ट्रीय T20 में हसन ने सिर्फ 45 गेंदों में 105 रनों की नाबाद पारी खेली। खास बात यह रही कि पहले दो मैचों में वो बिना खाता खोले आउट हुए थे, लेकिन इस मुकाबले में उन्होंने पाकिस्तान के लिए T20I में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने बाबर आज़म का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 49 गेंदों में शतक लगाया था।
Maiden century by Hasan nawaz 105(42) what a magnificent innings from youngester...
— NOPE RAHMAN (@Rahman879792) March 21, 2025
Ghante and rizzu sharam on top.#PakistanCricket #PAKvNZ pic.twitter.com/HvgXkFkpA5
हसन ने अपनी पारी में 10 चौके और 7 छक्के लगाए। मैच के बाद उन्होंने कहा, 'पहले दो मैचों में जल्दी आउट होने के बाद मैं निराश था, लेकिन कप्तान और शादाब खान ने मुझ पर भरोसा जताया। मेरा फोकस था कि पहले रन लेकर सेट हो जाऊं, और फिर अपने नेचुरल गेम खेलूं।'
4th six by Hasan nawaz... Itni effortless kese maar lete hai ye young guns..
— NOPE RAHMAN (@Rahman879792) March 21, 2025
Rizwan babar hota to inning stability deta 19 overs tak 😆😆.#PakistanCricket #PAKvNZ pic.twitter.com/xTUWD6ZN6e
FASTEST HUNDREDS FOR PAKISTAN IN T20Is
- हसन नवाज़ – 2025 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 44 गेंद
- बाबर आज़म – 2021 में दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ 49 गेंद
- अहमद शहज़ाद – 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ 58 गेंद
205 रन टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान का दूसरा सफल रन-चेज था और विदेश में संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्कोर था।
हारिस और सलमान आगा का योगदान
हसन नवाज के साथ मोहम्मद हारिस ने भी ताबड़तोड़ शुरुआत की। हारिस ने 20 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 4 चौके शामिल थे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े। हारिस पावरप्ले के दौरान जैकब डफी की बाउंसर पर आउट हुए, लेकिन इसके बाद कप्तान सलमान आगा (51* रन, 31 गेंद) ने मोर्चा संभालते हुए नवाज का अच्छा साथ दिया और पाकिस्तान ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
न्यूजीलैंड की पारी में चमके चैपमैन
इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 रन बनाए। मार्क चैपमैन ने सिर्फ 44 गेंदों में 94 रनों की धमाकेदार पारी खेली। कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 18 गेंदों में 31 रन जोड़े, लेकिन अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने दो विकेट, हारिस रऊफ ने तीन विकेट, अबरार अहमद ने दो और अब्बास अफरीदी ने भी दो विकेट लिए।
HIGHEST SUCCESSFUL CHASES FOR PAKISTAN IN T20IS
- 2021 में कराची में वेस्टइंडीज के खिलाफ 18.5 ओवर में 3 विकेट पर 208 रन
- 2025 में ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 ओवर में 1 विकेट पर 207 रन
- 2021 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 18 ओवर में 1 विकेट पर 205 रन
पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज
यह पाकिस्तान का T20I में दूसरा सबसे सफल रन चेज है। इससे पहले उन्होंने 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 208 रनों का लक्ष्य हासिल किया था। 205 रनों का पीछा पाकिस्तान ने ओवरसीज में पहली बार इतने आक्रामक अंदाज में किया है।