Logo
KKR vs RCB, IPL 2025: आईपीएल 2025 का पहला मैच शनिवार को पिछले साल की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है। लेकिन, इस मैच के बारिश में धुलने की आशंका है।

KKR vs RCB, IPL 2025: आईपीएल 2025 का पहला मैच और उसमें भी KKR बनाम RCB जैसी टीमों के बीच टक्कर... क्रिकेट फैंस के लिए इससे बड़ा धमाका क्या होगा! लेकिन इस महामुकाबले से पहले बुरी खबर आ रही। इस महामुकाबले पर मौसम की मार पड़ सकती है। कोलकाता में लगातार बारिश और आंधी-तूफान के आसार के बीच स्थानीय मौसम विभाग ने शनिवार के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी कर दिया है।

ईडन गार्डन्स में जहां एक तरफ कोहली और रसेल जैसे धुरंधरों के बल्ले गरजने वाले हैं, वहीं आसमान में बादल भी गरजने को तैयार हैं। मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी और फिर खेल पर भी बारिश पानी फेर सकती है। फैंस को उम्मीद है कि मैदान में चौके-छक्कों की बौछार होगी, लेकिन आशंका है कि पहले ही दिन मौसम ही खेल बिगाड़ न दे!

शनिवार को कोलकाता में हो सकती तेज बारिश और आंधी
IMD के ताज़ा बुलेटिन के मुताबिक, कोलकाता में शुक्रवार और शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज़ आंधी और बिजली गिरने की आशंका है। खासतौर पर शनिवार यानी मैच वाले दिन बारिश की आशंका ज्यादा जताई गई है। इससे पहले भी कोलकाता में बुधवार और गुरुवार को हल्की बारिश देखने को मिली, हालांकि दोनों टीमें अपने प्रैक्टिस सेशन पूरे करने में सफल रहीं।

KKR का एक इंट्रा-स्क्वॉड प्रैक्टिस मैच पहले ही बारिश की भेंट चढ़ चुका है जहां केवल एक पारी के बाद खेल रोकना पड़ा था। ऐसे में शनिवार के मुकाबले को लेकर फैंस और दोनों टीमों के बीच चिंता बढ़ गई।

मैच में देरी की स्थिति में क्या होगा?
KKR और RCB के बीच मुकाबले में शाम 7 बजे टॉस और 7:30 बजे खेल शुरू होना है। IPL के लीग स्टेज में एक घंटे तक का अतिरिक्त समय दिया जाता है, जिससे देर रात 12 बजे तक मैच पूरा किया जा सकता है। हालांकि, अगर बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएगा। इस मुकाबले से पहले भव्य ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन भी किया गया है। लेकिन मौसम की स्थिति को देखते हुए समारोह पर भी असर पड़ सकता है।

KKR के लिए यह मैच खास है क्योंकि इसके बाद टीम को 26 मार्च को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ना है। वहीं, RCB 28 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स से चेपॉक स्टेडियम में मुकाबला खेलेगी।

jindal steel jindal logo
5379487