IND vs BAN T20 World Cup 2024: टी20 विश्वकप 2024 से पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश को वार्मअप मैच में 62 रन से हरा दिया। भारत की तरफ से ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी की। इधर, गेंदबाजी में भी अर्शदीप ने 2 विकेट झटके।
मैच में इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 182 रन बनाए। बांग्लादेश को 183 रन का लक्ष्य दिया। बांग्लादेश 20 ओवर में 9 विकेट पर 122 रन पर ही बना पाई। टीम इंडिया ने 8 तेज गेंदबाजों का यूज किया।
भारतीय टीम ने प्रैक्टिस मैच में दो प्रयोग किए। पहला संजु सैमसन को ओपनिंग कराई, जो सफल नहीं हुआ। सैमसन 1 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरा प्रयोग ऋषभ पंत के साथ किया। उन्हें तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए बुलाया। जिसमें सफलता मिली। पंत ने शानदार 32 बॉल पर 53 रन की पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके अलावा उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने नाबाद 40 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने 31 रन और रोहित शर्मा ने 23 रन बनाए।
इधर, गेंदबाजी में भी टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया। प्रमुख तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला। रोहित शर्मा ने मैच में 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया।
टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, संजु सैमसन, शिवम दुबे, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
बांग्लादेश की टीम
तंजीद हसन, सौम्य सरकार, लिटिन दास, नजमुल हसन शांतो (कप्तान), शाकिब अल हसन, तौहिद हर्दयो, महमदुल्ला, जाकिर अली, तनवीर इस्लाम, मेहंदी हसन, रिषाद हॉसन शोरीफुल इस्लाम, तंजिम हसन शाकिब।