Logo
Team Indias Playing 11 For T20 World cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 कैसी होगी? ये करीब-करीब तय है। 8 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका खेलना फिक्स है। बस, 3 स्थान के लिए माथापच्ची होगी। आइए समझते हैं कैसी होगी प्लेइंग-11।

नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 में भारत का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड से होगा। इससे पहले टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ एक वॉर्म अप मैच खेलना है। भारत के पास अपनी रणनीति को पक्का करने का यही इकलौता मौका होगा। भारत को अपने शुरुआती तीन मुकाबले न्यूयॉर्क में खेलने हैं। यहां सभी मैच ड्रॉप इन पिच पर होंगे। ऐसे में प्लेइंग-11 कैसी होगी। ये सबसे बड़ा सवाल है। वैसे, टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में 8 खिलाड़ी पक्के हैं, बस 3 स्पॉट ऐसे हैं, जिनके लिए टीम मैनेजमेंट को माथापच्ची करनी पड़ सकती है। आइए जानते हैं कि कैसे होगी टी20 विश्व कप में भारत की प्लेइंग-11। 

टी20 विश्व कप में भारत की परफेक्ट प्लेइंग-11 कैसी होगी। ये काफी कुछ टीम इंडिया की सलामी जोड़ी पर निर्भर करेगा। अगर रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली पारी की शुरुआत करते हैं, जैसी कि बातें हो रही हैं और एक्सपर्ट्स सुझाव दे रहे हैं। उस सूरत में भारत का टॉप-6 मोटे तौर पर तय है। 

ओपनिंग जोड़ी पर टिका टॉप-6 का सेलेक्शन
अगर विराट कोहली कप्तान रोहित के साथ ओपनिंग करते हैं तो फिर तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव खेल सकते हैं और चौथे नंबर पर शिवम दुबे या संजू सैमसन में से किसी एक को मौका मिल सकता है। इसके बाद ऋषभ पंत और फिर हार्दिक पंड्या खेलने आ सकते हैं। यानी टॉप-6 तय है। 

यशस्वी ने रोहित के साथ ओपनिंग की तो समीकरण बदलेगा
दूसरी कंडीशन ये है कि अगर रोहित शर्मा पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल के साथ करते हैं तो फिर विराट कोहली 3 नंबर पर खेल सकते हैं और सूर्यकुमार यादव 4 नंबर पर आएंगे। इसके बाद ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या खेल सकते हैं। 

विराट बाहर तभी संजू-शिवम का एकसाथ खेलना तय
अगर यशस्वी को ओपनर के तौर पर उतारा जाता है तो फिर ओपनिंग में राइट-लेफ्ट हैंड कॉम्बिनेशन बनेगा। हालांकि, उस सूरत में कोहली का पूरा इस्तेमाल नहीं हो पाएगा और उन्हें पावरप्ले के बाद बल्लेबाजी करनी होगी और वहां स्ट्राइक रेट का मुद्दा आ सकता है। हालांकि, फिलहाल ये कॉम्बिनेशन ज्यादा बेहतर दिख रहा है। लेकिन, उस सूरत में टीम मैनेजमेंट को ऋषभ पंत के लिए शिवम दुबे को कुर्बान करना होगा।

या फिर कड़ा फैसला लेना होगा और संजू सैमसन को विराट कोहली के स्थान पर खिलाना होगा। उस सूरत में शिवम और संजू दोनों खेल सकेंगे। ये देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ऐसा कर पाता है या नहीं। 

स्पिन ऑलराउंडर की अगर बात करें तो रवींद्र जडेजा को अक्षर पटेल पर तरजीह मिल सकती है। हालांकि, जडेजा का हालिया फॉर्म अच्छा नहीं रहा है। मुख्य स्पिनर की अगर बात करें तो कुलदीप यादव होंगे। स्क्वॉड में युजवेंद्र चहल भी हैं। हालांकि, अगर टीम इंडिया इन दोनों के साथ जाती है तो फिर टीम की बल्लेबाजी कमजोर होगी और अतीत में इसका भारत को खामियाजा उठाना पड़ेगा। 

बुमराह का जोड़ीदार कौन होगा?
तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह पक्के हैं। मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह में से कौन उनका जोड़ीदार होगा। ये देखना दिलचस्प होगा। सिराज पावरप्ले में गेंदबाजी करते हैं और अर्शदीप डेथ ओवर स्पेशलिस्ट हैं। 2023-24 में अर्शदीप ने 16-20 ओवर के बीच 10.8 की स्ट्राइक रेट से 32 विकेट लिए हैं। वो बाएं हाथ के गेंदबाज हैं। ऐसे में बुमराह के साथ अर्शदीप नई गेंद संभाल सकते हैं। 

5379487