India vs Germany Hockey Match: हॉकी में विश्व चैंपियन जर्मनी ने एक मुकाबले में भारतीय टीम को 2-0 से हरा दिया। 2 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया की तरफ से मैच में एक भी गोल नहीं किया जा सका। जबकि जर्मनी की तरफ से हेनरिक मर्टगेन्स ने मुकाबले के चौथे मिनट और लुकास विंडफेडर ने 30वें मिनट में गोल दागे। इस जीत के साथ ही 2 मैचों की सीरीज में जर्मनी ने भारत पर 1-0 की बढ़त बना ली।
A defeat in the first game of the PFC India vs Germany Bilateral Hockey Series.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 23, 2024
We are confident of a comeback tomorrow💪🏻
India 🇮🇳 0-2 🇩🇪 Germany
Henrik Mertgens 4'
Lukas Windfeder 30'(PC)#IndiaKaGame #PFCINDvGER #HockeyIndia #GermanyTourOfIndia
.
.
.
@CMO_Odisha… pic.twitter.com/ygdsyngTY9
वर्ल्ड रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज भारत ने पहले क्वार्टर की आक्रमक शुरुआत की, लेकिन जर्मनी की टीम ने भारतीय डिफेंस को चकमा देते हुए चौथे मिनट में गोल कर गेम में अपना दबदबा कायम कर दिया। जर्मनी के हेनरिक मर्टगेन्स ने फील्ड गोल दागा। इसके बाद भारत ने पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। लेकिन इस मौके को नहीं भुना सका।
दूसरे क्वार्टर में जर्मनी ने एक और गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। भारतीय हॉकी टीम ने कई मौके बनाए, लेकिन एक भी पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील नहीं कर सके। हरमनप्रीत सिंह लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करने में नाकामयाब रहे। इसके बाद भारत ने एक पेनल्टी स्ट्रोक भी हासिल किया। एक बार फिर हरमनप्रीत ने मौके को गंवा दिया, उनके शॉट को जर्मन गोलकीपर ने रोक दिया। मैच के आखिरी मिनट में कप्तान लुकास विंडफेडर ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया। भारत-जर्मनी के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर को खेला जाएगा।