WTC Points Table: जिस बात का डर था वही हुआ. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया लगातार 2 टेस्ट हार चुकी है. इस हार के चलते अब भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने का रास्ता बेहद कठिन हो चुका है. पुणे टेस्ट में टीम इंडिया को 113 रनों से मात देकर न्यूजीलैंड ने प्वाइंट टेबल का समीकरण बिगाड़कर रख दिया है.
फैंस को उम्मीद थी कि भारत 3-0 या 2-1 से न्यूजीलैंड को हराकर WTC फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा, लेकिन कीवियों ने बाजी पलटकर सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है. इस हार के बाद अब कैसे टीम इंडिया WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई कर पाएगी, जानिए समीकरण...
पुणे टेस्ट में भारत की हार का WTC पॉइंट्स टेबल पर असर
पुणे टेस्ट से पहले टीम इंडिया 68.06 प्रतिशत पॉइंट के साथ टॉप पर थी, ऑस्ट्रेलिया 62.50 प्रतिशत के साथ दूसरे, श्रीलंका 55.56 प्रतिशत के साथ तीसरे और साउथ अफ्रीका 47.62 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर था. न्यूजीलैंड की टीम 44.44 प्रतिशत के साथ पांचवें स्थान पर थी. अब टीम इंडिया का पर्सेंटेज पॉइंट कम हुआ है, जिससे उसकी स्थिति कमजोर हो चुकी है.
A tough loss for #TeamIndia in Pune.
— BCCI (@BCCI) October 26, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/YVjSnKCtlI #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/PlU9iJpGih
टीम इंडिया को कितना नुकसान हुआ?
पुणे टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम का परसेंटेज पॉइंट 68.06 से घटकर 62.82 हो गया है, हालांकि अभी भी टीम नंबर एक पर काबिज है. वहीं न्यूजीलैंड को इस जीत का फायदा मिला और उनके 50 प्रतिशत पॉइंट हो गए, अब कीवी टीम चौथे स्थान पर आ चुकी है.
India's lead at the top of the WTC table has been reduced to a thin margin after two straight losses #INDvNZ #PAKvENG pic.twitter.com/IYftv0JCXB
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 26, 2024
क्या टीम इंडिया WTC फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी?
पुणे टेस्ट के बाद सब ये जानना चाहते हैं क्या टीम इंडिया फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी? जवाब है, फिलहाल ऐसा नहीं है, लेकिन इस भारत के बाहर होने का खतरा अब मंडरा गया है. टीम इंडिया के पास इस साइकिल में अब 6 मैच बाकी हैं, अब उसे फाइनल में जगह बनाने के लिए 4 जीतना बहुत जरूरी हैं. टीम इंडिया को एक मैच फॉर्म में चल रही न्यूजीलैंड के खिलाफ और बाकी 5 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना हैं, जिनमें जीत हासिल करना आसान नहीं होगा. अगर टीम इंडिया बचे हुए 5 में से 2-3 मैच हार जाती है तो वो फाइनल से बाहर हो सकती है.
WTC फाइनल की अन्य टीमों की स्थिति क्या है?
- श्रीलंका- तीसरे स्थान पर मौजूद श्रीलंका के पास 4 मैच बचे हैं, जिनमें से उसे कम से कम 3 जीतने होंगे. इनमें 2 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर पर और 2 मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है.
- न्यूजीलैंड- चौथे स्थान पर पहुंच चुके न्यूजीलैंड के पास 4 मैच हैं, जिनमें एक भारत के खिलाफ मुंबई में और 3 मैच अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ हैं. फाइनल में जगह बनाने के लिए उन्हें ये सभी मैच जीतने होंगे.
- साउथ अफ्रीका- पांचवें स्थान पर मौजूद साउथ अफ्रीका को अपने 5 में से 4 मैच जीतने होंगे, इनमें से 1 मैच बांग्लादेश के खिलाफ, और 2-2 मैच श्रीलंका व पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेलना है.