Yashasvi Jaiswal ICC T20 Ranking: टी20 वर्ल्डकप 2024 से पहले भारतीय टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल की टी20 रैंकिंग में सुधार हुआ है। यशस्वी बड़ी छलांग लगाते हुए 714 अंक के साथ छठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, सूर्यकुमार यादव 861 अंकों के साथ टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बैटर ट्रेविस हेड की रैंकिंग में भी सुधार हुआ। हेड 622 अंकों के साथ 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
टीम इंडिया टी20 रैंकिंग में नंबर वन
टीम इंडिया टी20 रैंकिंग में पहले नंबर पर काबिज है। टीम के 264 अंक हैं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया 257 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड (254) और चौथे पायदान पर वेस्टइंडीज (252) है। पांचवे नंबर पर न्यूजीलैंड है, उसके 250 अंक हैं। पाकिस्तान 244 अंक लेकर छठवें पायदान पर है।
भारत के पास सबसे मजबूत बैटिंग लाइनअप
भारतीय टीम वर्ल्डकप का आगाज 5 जून को आयरलैंड के साथ मैच खेलकर करेगी। इसके बाद 9 जून को टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा। टीम इंडिया बैटिंग में बेहद मजबूत है। टीम के पास यशस्वी जायसवाल-रोहित शर्मा के रूप में तेज शुरुआत देने वाली जोड़ी है। विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजु सैमसन मीडिल ऑर्डर की मजबूत कड़ी बनेंगे। इसके बाद ऋषभ पंत, शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या की तिकड़ी लोअर मीडिल ऑर्डर में धूम मचाएगी। कहा जा सकता है कि भारतीय टीम के पास सबसे ज्यादा मजबूत बैटिंग लाइनअप है। इस बार टी20 वर्ल्डकप में इंडिया के जीतने के चांसेस बहुत ज्यादा हैं।