Dhirendra Shastri Katha: बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बिहार के गोपालगंज में हनुमंत कथा के दौरान बड़ा ऐलान किया है। उनके इस ऐलान से पूरे देश में सियासी खलबली मच गई है। विपक्षी पार्टियों को जातियों बंटे वोटबैंक की चिंता सताने लगी है। धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र और संविधान बदलने के मुद्दे पर भी बड़ा दावा किया है।
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा को लेकर कुछ लोगों ने विरोध किया था। इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, विरोध वही लोग कर रहे हैं, जो राम के नाम से चिढ़ते हैं। उन्हें राम के नाम से समस्या है, लेकिन हम इन सबकी चिंता नहीं करते।
धीरेंद्र शास्त्री ने यह भी कहा, हाथी चले बाजार, कुत्ता भौंके हजार। विरोध करने वाले यह लोग हमें प्रभावित नहीं कर सकते। अपने कार्य में हम जरा भी कमी नहीं आने देंगे। हिंदू आस्था और सनातन धर्म के अस्तित्व की इस लड़ाई को पूरी शक्ति से आगे बढ़ाएंगे।
हिंदू राष्ट्र और पदयात्रा पर धीरेंद्र शास्त्री बोले
- बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, हिंदू राष्ट्र के लिए संविधान बदलने की नहीं, बल्कि उसमें संशोधन की जरूरत है। बताया कि इस संबंध में अभी प्रधानमंत्री मोदी से कोई बात नहीं हुई। लेकिन यह मुद्दा देश के करोड़ों हिंदुओं की भावना से जुड़ा है।
- धीरेंद्र शास्त्री ने एक मीडिया बयान में कहा था कि 1947 में जब मजहब के नाम पर भारत का विभाजन हो सकता है और पाकिस्तान का निर्माण हो सकता है तो भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने में क्या समस्या है? हिंदू राष्ट्र के लिए उन्होंने पदयात्रा देशव्यापी पदयात्रा का ऐलान किया है।
- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र के लिए देशभर में पदयात्रा करने का ऐलान किया है। उनकी यह यात्रा उत्तर प्रदेश से शुरू होगी और फिर बिहार जाएगी।
- धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी इस यात्रा को हिंदू समाज की एकजुटता का प्रतीक बताया है। कहा, पूरा हिंदू समाज एकजुट हो जाए तो भारत को हिंदू राष्ट्र बनने से कोई नहीं रोक सकता।
🔥 "With great rulers like Chhatrapati Shivaji Maharaj, Chhatrapati Sambhaji Maharaj, Maharana Pratap, Rani Lakshmi Bai, praising Aurangzeb is a national tragedy!" Pandit Dhirendra Krishna Shastri @bageshwardham
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 10, 2025
⚔️ "Times are changing—our ancient culture will rise again, and… pic.twitter.com/lbC3HfUT7D
औरंगजेब पर धीरेंद्र शास्त्री बोले
धीरेंद्र शास्त्री ने औरंगजेब पर भी बयान दिया है। कहा, छत्रपति शिवाजी, छत्रपति संभाजी, महाराणा प्रताप और रानी लक्ष्मी बाई जैसे महान शासकों के रहते औरंगजेब की प्रशंसा करना एक राष्ट्रीय त्रासदी है। देश के लिए यह अत्यंत चिंता का विषय है।