Logo
Bihar gangster Nilesh Rai encounter:बिहार के कुख्यात गैंगस्टर नीलेश राय को यूपी और बिहार एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में मार गिराया गया। राय पर हत्या, लूटपाट, और जबरन वसूली के 16 मुकदमे दर्ज थे।

Bihar gangster Nilesh Rai encounter: बिहार के कुख्यात गैंगस्टर नीलेश राय को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में यूपी एसटीएफ और बिहार एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में मार गिराया गया है। नीलेश राय पर हत्या, लूटपाट, और जबरन वसूली सहित 16 मुकदमे दर्ज थे, और उस पर 2.25 लाख रुपए का इनाम घोषित था। यह एनकाउंटर मुजफ्फरनगर के रतनपुरी इलाके में हुआ।

बेगूसराय में पुलिस पर की थी अंधाधुंध फायरिंग
अपर पुलिस महानिदेशक (यूपी एसटीएफ और कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि नीलेश राय बेगूसराय, बिहार का निवासी था और उसके खिलाफ कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज थे। नीलेश राय ने 24 फरवरी 2024 को बेगूसराय में पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग की थी, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। उस घटना के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में थी।

जाॅइंट ऑपरेशन में मारा गया निलेश राय
यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और बिहार एसटीएफ ने इस ऑपरेशन को मिलकर अंजाम दिया। मुजफ्फरनगर के रतनपुरी इलाके में बुधवार रात पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान नीलेश राय को मार गिराया गया। पुलिस ने बताया कि यह ऑपरेशन दोनों राज्यों की पुलिस ने साथ मिलकर चलाया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि बिहार का इनामी गैंगस्टर यूपी के मुजफ्फरनगर में छुपा हुआ है। 

पुलिस और गैंगस्ट के बीच हुई गोलीबारी
पुलिस ने बताया कि पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद गैंगस्टर नीलेश राय पर दबिश देने पहुंची। एसटीएफ की टीम को देखकर नीलेश राय ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की फायरिंग में नीलेश राय को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बता दें कि बीते साल फरवरी से ही बिहार पुलिस नीलेश राय की तलाश कर रही थी। 

5379487