Logo
Bihar News: दरभंगा से 06 जुलाई, 2024 को चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस दरभंगा से 180 मिनट पुनर्निधारित कर व फिरोजपुर मंडल में 35 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

Bihar News: रेलवे प्रशासन यात्री सुविधा में उन्नयन व परिचालन सुविधा के लिए उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के सानेहवाल-अमृतसर रेल खंड पर स्थित करतारपुर स्टेशन पर उन्नयन कार्य के लिए प्री-नॉन इंटरलॉक न नॉन इंटर लॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का पुनर्निधारण व नियंत्रण किया गया है।

इसमें छपरा के रास्ते चलने वाली ट्रेन भी प्रभावित रहेगी। यह जानकारी जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने पत्र जारी करते दिया है। सभी प्रभावित ट्रेन छपरा से अमृतसर रूट की प्रमुख ट्रेन है।

दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस नियंत्रित कर चलाई जाएगी
दरभंगा से 06 जुलाई, 2024 को चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस दरभंगा से 180 मिनट पुनर्निधारित कर व फिरोजपुर मंडल में 35 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी। दरभंगा से 07 जुलाई, 2024 को चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस दरभंगा से 120 मिनट पुनर्निधारित कर व फिरोजपुर मंडल में 35 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

कटिहार से 08 एवं 09 जुलाई, 2024 को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस कटिहार से 150 मिनट पुनर्निधारित कर व फिरोजपुर मंडल में 50 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी। कटिहार से 10 जुलाई, 2024 को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस कटिहार से 240 मिनट पुनर्निधारित कर व अम्बाला मंडल में 45 मिनट और फिरोजपुर मंडल में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

5379487