Logo
Bihar News: बिहार के भागलपुर जिले में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा घटना, भागलपुर से है। जहां पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया।

Bihar News: बिहार के भागलपुर जिले में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा घटना, भागलपुर से है। जहां पुलिस टीम झगड़ा सुलझाने के लिए पहुंची थी, वहां पर पथराव किया गया, जिसके कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

घटना भागलपुर जिले के अंतिचक थाना क्षेत्र के कसडी गांव की है। जानकारी के मुताबिक, शाम करीब 7 बजे गांव में बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था। झगड़ा सुलझाने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन जैसे ही पुलिस ने मामले को शांत करने का प्रयास किया, कुछ युवकों ने पुलिस पर गिट्टी और पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। इसके बाद स्थिति और भी बिगड़ गई और दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर पत्थर फेंकने लगे। इस हमले में पुलिस की सब इंस्पेक्टर सहित तीन सिपाही और एक चौकीदार घायल हो गए। पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।

घायलों को तुरंत इलाज के लिए कहलगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। इस घटना ने पुलिस के सामने एक गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है कि बिहार में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के बावजूद उनका मनोबल क्यों बढ़ता जा रहा है?

घटना के बाद अंतिचक थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि मजिस्ट्रेट संजीव चौधरी के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस का यह दावा है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि ऐसे घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके।

5379487