Logo
Darbhanga SP Kamya Mishra resigned: बिहार कैडर की 2019 बैच की IPS अधिकारी काम्या मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी मर्डर केस की जांच को लीड की थीं।

Darbhanga SP Kamya Mishra resigned: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी मर्डर केस की जांच को लीड कर चुकीं दरभंगा की एसपी काम्या मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है। काम्या मिश्रा ने पुलिस हेडक्वार्टर्स को निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा सौंपा। हालांकी, उनकी इस्तीफे को अभी स्विकार नहीं किया गया है। वे बिहार कैडर की 2019 बैच की IPS ऑफिसर हैं और वर्तमान में उनकी पोस्टिंग दरभंगा में पुलिस अधिक्षक के पद पर थी।

काम्या मिश्रा ने बताई इस्तीफे की वजह
2019 में काम्या मिश्रा ने अपने पहले अटेम्प्ट में ही भारत की सबसे कठिन परीक्षा (UPSC) को पास कर लिया था। काम्या मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए इस्तीफे को लेकर कहा है कि वह अपने पापा के बिजनेस को संभालना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि वे अपने माता-पिता की इकलौती बेटी हैं और बिजनेस संभालने में उनका साथ देना चाहती हैं।

मुकेश सहनी के पिता जीतन साहनी मर्डर केस की जांच की थी
काम्या मिश्रा ने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश साहनी के पिता जीतन सहनी के केस की जांच की थी। इस केस को उन्होंने कम समय में सुलझाया था और आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।

काम्या मिश्रा के पति भी हैं IPS ऑफिसर
मिश्रा ने अपने करियर के दौरान सीएम आवास और सचिवालय की सिक्योरिटी भी संभाली है। उनके पति अवधेश सरोज भी 2019 बैच के IPS ऑफिसर हैं। फिलहाल, ये मुजफ्फरपुर में तैनात हैं।

5379487