Logo
Land for Job Scam: नौकरी के बदले जमीन घोटाले में सोमवार को ईडी ने लालू प्रसाद यादव से करीब 50 सवालों के जवाब लिए। करीब 10 घंटे पूछताछ चली। मंगलवार को पूछताछ के लिए तेजस्वी यादव को बुलाया गया है।

Land for Job Scam: रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कई अहम खुलासे किए हैं। ईडी के अनुसार, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की गौशााला का कर्मचारी भी जमीन लेकर करोड़पति बन गया। बाद में जमीन को लालू की बेटी हेमा यादव को ट्रांसफर कर दिया। जांच एजेंसी ने 8 जनवरी को दिल्ली की एक अदालत में आरोप पत्र दायर किया है, जिसमें राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव, गौशाला कर्मचारी हृदयानंद चौधरी, अमित कात्याल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी बनाया गया है। 

9 फरवरी को अदालत में होना होगा पेश
लालू प्रसाद यादव 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहे। इस कार्यकाल के दौरान खुद लालू यादव ही नहीं बल्कि उनके रिश्तेदारों ने भी रेलवे में रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी के नाम पर आवेदकों से जमीन ली। ईडी ने राबड़ी देवी के पूर्व गौशाला कर्मचारी हृदयानंद चौधरी का नाम लेते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव के परिवार ने रेलवे की नौकरियों के लिए जमीन की अदला-बदली की थी। जांच में मेसर्स ए के इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स ए बी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के साझा निदेशक शारीकुल बारी को भी नामजद किया गया है। नई दिल्ली की विशेष अदालत ने 27 जनवरी को सुनवाई शुरू की और आरोपियों को 9 फरवरी को पेश होने के लिए बुलाया है। ईडी ने सीबीआई जांच के आधार पर कार्रवाई शुरू की है। 

बना रखी थीं फर्जी कंपनियां
ईडी ने यह भी कहा कि मेसर्स ए के इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स ए बी एक्सपोर्ट्स प्रा. लिमिटेड फर्जी कंपनियां थीं। अमित कत्याल इन कंपनियों का प्रबंधन करता था। कंपनी के जरिए ब्लैक मनी को व्हाइट किया जाता र्था। अमित कात्याल को नवंबर 2023 में गिरफ्तार किया गया था। वह इस समय न्यायिक हिरासत में है। 

Lalu Yadav
2004 से 2009 तक लालू यादव रेल मंत्री थे।

राबड़ी देवी के गौशाला कर्मचारी ने ली जमीन
ईडी के अनुसार, राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव ने नौकरी पाने वाले परिवारों से कौड़ियों के दाम पर जमीनें हासिल कीं। आरोपियों में राबड़ी देवी की गौशाला का पूर्व कर्मचारी हृदयानंद चौधरी भी शामिल है। ईडी ने कहा कि हृदयानंद चौधरी, राबड़ी देवी की गौशाला का पूर्व कर्मचारी है। उसने एक उम्मीदवार से जमीन हासिल की थी। बाद में उसे हेमा यादव को ट्रांसफर कर दिया था। हेमा लालू प्रसाद यादव की बेटी हैं। 

लालू से पूछे गए 50 से अधिक सवाल, आज तेजस्वी की बारी
नौकरी के बदले जमीन घोटाले में सोमवार को ईडी ने लालू प्रसाद यादव से करीब 50 सवालों के जवाब लिए। करीब 10 घंटे पूछताछ चली। मंगलवार को पूछताछ के लिए तेजस्वी यादव को बुलाया गया है। सूत्रों के अनुसार करीब 60 सालों की लिस्ट तैयार की गई है। तेजस्वी को ईडी ने 5 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन वे नहीं गए थे। तेजस्वी से पूछताछ को लेकर ईडी दफ्तर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

5379487