Logo
Prashant Kishor: महिलाओं को 40 सीटें देने का ऐलान करने के बाद प्रशांत किशोर ने आगामी विधानसभा चुनाव में 40 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारने की घोषणा की। किशोर ने राजद पर निशाना साधते हुए मुस्लिमों को ठगने का भी आरोप लगाया।

Prashant Kishor: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने हाल ही में पटना के बापू सभागार में आयोजित एक सम्मेलन के दौरान बिहार की राजनीति में मुसलमानों की भूमिका पर विशेष जोर दिया। उन्होंने मुस्लिम युवकों से जन सुराज में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की और कहा कि नए बिहार के निर्माण में उनकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है।

प्रशांत किशोर ने आगामी विधानसभा चुनाव में 40 मुस्लिम उम्मीदवारों को खड़ा करने की घोषणा की। किशोर ने कहा कि मुस्लिम समाज को राजनीति में हाशिए पर धकेल दिया गया है, और अब वक्त आ गया है कि वे अपने अधिकारों के लिए आगे आएं।

मुस्लिम युवाओं के लिए बड़ा ऐलान
पीके ने सम्मेलन में कहा, "आप हमें अपने गांव से युवाओं को भेजिए, जन सुराज उन्हें राजनीतिक प्रशिक्षण देगा और सभी स्तरों के चुनाव में अपने खर्चे से उन्हें लड़ाएगा।" प्रशांत किशोर का यह संदेश साफ है कि वह मुस्लिम युवाओं को सशक्त बनाना चाहते हैं, ताकि वे राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।

भाजपा का डर दिखाकर राजद ने आपको ठगा!
लालू-तेजस्वी की पार्टी राजद पर निशाना साधते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, "इस दल ने भाजपा का डर दिखाकर मुसलमानों को
ठगने का काम किया है।" उन्होंने मुसलमानों से आह्वान किया कि अब वक्त आ गया है कि वे अपने पैरों पर खड़े हों और अपने राजनीतिक अधिकारों के लिए संघर्ष करें।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस पार्टी का ऐलान, सीएम चेहरा घोषित किए बिना चुनाव मैदान में उतारेंगे प्रत्याशी, बाद में होगी अग्निपरीक्षा

बिहार में 40 मुस्लिम उम्मीदवारों देंगे टिकट
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में मुसलमानों की आबादी 18 प्रतिशत है, जिसके अनुसार इस कौम के 40 विधायक होने चाहिए, लेकिन सभी पार्टियों को मिलाकर वर्तमान में मात्र 19 विधायक ही हैं। उन्होंने वादा किया कि जन सुराज 40 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट देकर विधानसभा तक पहुंचाएगी।

जन सुराज को राजनीतिक दल बनाने की तैयारी
प्रशांत किशोर ने पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि उनकी जन सुराज पदयात्रा अगले महीने 2 अक्टूबर को पार्टी में तब्दील हो जाएगी। किशोर ने कहा है कि 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जन सुराज पार्टी सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। इसमें 40 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होगी

भाजपा, जदयू और राजद में टेंशन
बिहार में प्रशांत किशोर की जन सुराज पदयात्रा को भारी समर्थन मिल रहा है। जिस तरह से उनकी कार्यक्रमों में भीड़ उमड़ रही है, उसे देखकर राजद से लेकर जदयू-भाजपा सहित अन्य पार्टियों की टेंशन बढ़ती नजर आ रही है। इन पार्टियों के कई नेता प्रशांत के संपर्क में जुड़ रहे हैं। कुछ दिन पहले राजद ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को चिट्ठी लिखकर जन सुराज के कार्यक्रम में शामिल न होने को कहा था। वहीं, बीजेपी ने प्रशांत किशोर को राजद का एजेंट बताया है।

5379487