Logo
प्रदेश में बस ड्राइवरों के हड़ताल आह्वान का कहीं असर नहीं दिख रहा है। सामान्य रूप से बस सेवा संचालित हो रही है। राजधानी के अंतरराज्यीय बस स्टैंड में भी सभी बस संचालित हो रहा है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ड्राइवर महासंगठन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का आवाहन किया है। राजधानी रायपुर में मंगलवार शाम कई पदाधिकारियों को पुलिस उठाकर ले गई। उन्हें सिविल लाइन थाने में रखा गया है। वहीं प्रदर्शनकारी राजनांदगांव, गरियाबंद और देवभोग में सड़क पर उतर नारेबाजी कर रहे थे। जमीनी हकीकत की यदि बातचीत की जाय तो बंद का कोई खास असर नहीं दिख रहा है और यातायात भी सुचारु रूप से चालू है।

bus
बस स्टैंड भटगांव 

रायपुर जिला अध्यक्ष चंपी छुरा के मुताबिक संगठन के बाकी ड्राइवर शहर के मंदिर हसौद, तेलीबांधा टाटीबंध जैसे जगह में शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन करेंगे। बहुत से ड्राइवर ने अपने मालिकों को मंगलवार को चाबी सौंप दी थी। वहीं कुछ ड्राइवर बुधवार को अपने मालिकों को चाबी थमा कर आंदोलन करेंगे। आपको बता दें कि, हिट एंड रन कानून को लेकर ड्राइवर महासंगठन के आह्वान पर 65 हजार से अधिक बस-ट्रक चालक बुधवार से फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले थे। ड्राइवर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सेन के मुताबिक सरकार ने ट्रांसपोर्टर से बात की के हमसे नहीं की।

कानून वापस नहीं लेने पर तय थी हड़ताल

सेन ने बताया कि दिल्ली में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट से सरकार ने बात की है। जबकि जिन ड्राइवर के लिए कानून बनाया गया है, उनसे किसी प्रकार की बातचीत नहीं हुई है। जिस समय देश भर में ड्राइवर हड़ताल पर थे। उस दौरान 28 राज्य के ड्राइवर यूनियन भी दिल्ली में जंतर मंतर पर आंदोलन करने गए थे।

नहीं दिख रहा बंद का असर 

वहीं  प्रदेश में बस ड्राइवरों के हड़ताल आह्वान का कहीं असर नहीं दिख रहा है। सामान्य रूप से बस सेवा संचालित हो रही है। राजधानी के अंतरराज्यीय बस स्टैंड में भी सभी बस संचालित हो रहा है। भाटागांव बस स्टैंड के तीनों गेट में पुलिस तैनात है सड़कों में ई-रिक्शा और ऑटो भी दौड़ रहे हैं। आपको बता दें कि, बस ड्राइवरों ने हिट एंड रन क़ानून के विरोध में आज से स्टीयरिंग छोड़कर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का ऐलान किया था।

सामान्य स्थिति है, कहीं बंद नहीं है-टीआई 

police
स्थिति का जायजा लेते टीआई 

टिकरापारा थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने बताया कि सामान्य स्थिति है कही बंद नहीं है। बस निर्धारित समय में संचालित हो रहा है। यात्री सामान रूप से यात्रा कर रहे हैं। अभी तक यहां किसी भी संगठन का दबाव देखने को नहीं मिला है। सुबह से ही बसे निर्धारित समय में संचालित हो रहा है। अंतरराज्यीय बस टर्मिनल भाटागांव के तीनों गेटों में पुलिस बल तैनात हैं।

हड़ताल गलत है-यात्री 

यात्रियों ने कहना है कि, हड़ताल करना गलत है ये लोग हड़ताल करने की बात करके ही अपने गलत होने के सबूत दे रहे हैं। बस संचालित हो रहा है। ऑटो और ई-रिक्शा भी चल रहे हैं, बस लोगों को गुमराह क्यों किया जा रहा है।

रोजी-रोटी का सवाल है, इसलिए चला रहे हैं बस-ड्राइवर 

वहीं बस ड्राइवरों का कहना है कि रोजी रोटी का सवाल है, जैसे हमारे मालिकों का आदेश होता है, वैसे करते हैं। आज बस चलाने को कहा गया था तो चला रहे हैं। तो वहीं ई-रिक्शा और ऑटो वालों का कहना है, हम सुबह से गाड़ी चला रहे हैं बाकी दिनों की तुलना में आज कुछ यात्री काम है।

jindal steel jindal logo
5379487