संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में नशे के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने अवैध नशीले इंजेक्शन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक बौरीबांध तालाब के पास ग्राहक का इंतजार कर रहा था। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मायापुर निवासी खैरुल अंसारी को पकड़ा। वहीं इस दौरान युवक के बैग से 12 सौ नग नशीले टैबलेट और 15 नग सिरफ बरामद हुआ है। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
नए-पुराने टेंडर में पेंच
वहीं बीते सप्ताह सरकारी अस्पतालों में दवा की सप्लाई करने की जिम्मेदारी उठाने वाले छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन के स्टॉक में लगभग 190 तरह की महत्वपूर्ण दवाइयों का टोटा हो गया था। इनमें अस्सी तरह की दवाओं की सप्लाई के लिए विभिन्न कंपनियों से किए गए रेट कांट्रेक्ट दिसंबर में एक्सपायर हो गए थे। स्टॉक जीरो होने की प्रमुख वजह खरीदी के लिए नए टेंडर जारी नहीं करने के साथ पुराने टेंडरों को ओपन करने के बजाए पेंडिंग रखा जाना था।
इसे भी पढ़ें....हत्याओं से थर्राया रायपुर : घर में मिली महिला की लाश
इनमें ऐसी एंटीबायोटिक, गैस्ट्रक, एंटी वायरल जैसी दवाएं भी शामिल थी, जिनका सरकारी अस्पतालों में लगभग हर दूसरे मरीजों को जरूरत पड़ती है। दवा कार्पोरेशन से जुड़े सूत्रों के अनुसार स्टॉक में टोटा होने की मुख्य वजह काफी समय से इन दवाओं की खरीदी नहीं होना था। करीब अस्सी तरह की दवाओं का आरसी दिसंबर में एक्सपायर हो चुका था और आने वाले समय में अन्य कई दवाओं की निर्धारित दर पर खरीदी का करार भी समाप्त हो जाएगा। सूत्रों का कहना है कि अगर शीघ्र खरीदी प्रक्रिया पूरी कर इन दवाओं को पुनः स्टोर नहीं किया गया था।