Logo
नक्सली अपनी कायराना करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। नारायणपुर के ओरछा मार्ग पर उन्होंने  4 ट्रकों को आग के हवाले किया है। घटना के बाद वे वहां से भाग खड़े हुए। 

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सली लगातार अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं। शनिवार को नारायणपुर जिले में ही 4 घंटे के अंदर तीन मुठभेड़ हुई। वहीं आज नक्सलियों ने 4 ट्रकों को आग के हवाले किया है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। यह मामला छोटेडोंगर थाना क्षेत्र का है। 

मिली जानकारी के अनुसार, नारायणपुर जिले के ओरछा मार्ग पर छोटेडोंगर के बीच बस्ती में आत्मानंद स्कूल के पास नक्सलियों ने देर रात 4 ट्रकों को आग के हवाले कर दिया। आगजनी में शामिल ट्रकें अमदई लौह अयस्क परिवहन की हैं। बताया जा रहा है कि, नक्सली वाहन चालक और परिचालक को अपने साथ ले गए थे। फिर कुछ देर बाद उनको छोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद नक्सली घटनास्थल से भाग गए।  

शनिवार को जवानों और नक्सलियों के बीच हुई थी मुठभेड़  

वहीं शनिवार को अबूझमाड़ में जवानों का नक्सल विरोधी अभियान 48 घंटों तक चला। इस दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच 3 बार मुठभेड़ हुई। 5 किलो आईईडी समेत भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद किया गया। मुठभेड़ करीबन 4 घंटों तक जारी रहा। इसके बाद नक्सली घने जंगल और पहाड़ी का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। फायरिंग रूकने के बाद पुलिस ने घटना स्थल की सर्चिंग की तो मौके पर से 5 किलो आईईडी बरामद कर नष्ट किया। इसके अलावा घटना स्थल से बिजली वायर, बैटरी, दवाई और अन्य दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया। 

5379487