Logo
पिकनिक स्पाट पर एक युवक ने मटन की सब्जी मांगी। नहीं देने का बदला उसने युवक के गले पर चाकू मारकर लिया। सरसीवां पुलिस ने अब उसे गिरफ्तार कर लिया है।

करन साहू-बिलाईगढ़। सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले के सरसीवां थाना अंतर्गत पेंड्रावन रोड में चाकू बाजी की घटना को अंजाम देने का आरोपी 36 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है। सरसीवां थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी ने बताया कि, उच्च अधिकारियों के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहने वाले आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश मिले हैं। इसके बाद फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

मटन की सब्जी नहीं देने पर चाकू से काटा गला 

थाना प्रभारी ने आगे बताया कि, पीड़ित नेतराम केसरिया अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाने के लिए मिरौनी डैम गए थे। जहां उनके द्वारा मटन सब्जी बनाया गया था। सरसीवां निवासी आरोपी सोनू साहू भी अपने मित्र के साथ पिकनिक स्थल पहुंचा। उसने शराब पीने के लिए मटन की सब्जी की मांग की, मटन की सब्जी नहीं देने पर वहां वाद- विवाद शुरू हो गया। इस विवाद के बाद आरोपी उस समय तो साथी के साथ वहां से निकल गया और पेंड्रावन रोड में नेतराम केसरिया और उनके साथियों का आने का इंतजार किया। 

इसे भी पढ़ें : जुआरियों पर पुलिस की सख्ती : पाश कॉलोनी में सजी थी जुए की महफिल,  रेड में 1 लाख रु.  के साथ 6 कारोबारी गिरफ्तार

कार रुकवाकर गले में मारा चाकू

जैसे ही उनके साथी पेंड्रावन रोड पहुंचे तब उनके कार को इशारा देकर रुकवाया और आरोपी ने धारदार चाकू से नेतराम केसरिया के गले पर वार कर उसे घायल कर दिया। आनन- फानन में नेतराम केसरिया को सरसीवां अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसकी स्थिति को देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया गया। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी सोनू साहू फरार हो गया था, जिसको कड़ी मशक्कत के बाद सरसीवां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है वहीं घटना में प्रयुक्त एक पल्सर मोटरसाइकिल भी जप्त कर लिया गया है।

5379487