Logo
मोहला में जुएं और सट्टे को लेकर लगातार एक्शन जारी है। एसपी के निर्देश में जुआ, सट्टा तथा अन्य असामाजिक गतिविधियों पर कार्रवाई की है। 

एनिशपूरी गोस्वामी- मोहला। छत्त्तीसगढ़ के मोहला में जुएं और सट्टे को लेकर लगातार एक्शन जारी है। एसपी के निर्देश में जुआ, सट्टा तथा अन्य असामाजिक गतिविधियों पर कार्रवाई की है। चिल्हाटी मे जुआ के फड़ में जुआरियों को पकड़ने के बाद मानपुर और चिल्हाटी में सट्टा पट्टी ले रहे दो आरोपियो को रंगे हाथ  पकड़ा गया है जिन पर विधिवत कार्रवाई की गई है। 

उल्लेखनीय है कि, शहर में जुआ, सट्टा और अवैध शराब के कारोबार को फिर से जिले में स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके तहत लंबे समय से बंद सट्टा के कारोबार को फिर से शुरू करते काला धंधे को शुरू कर दिया गया है। मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी जिले के एसपी वायपी सिंह के निर्देश में लगातार जुआ सट्टा पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई तय की जा रही है। 

मौके पर मौजूद पुलिस
मौके पर मौजूद पुलिस

कैश के साथ आरोपी गिरफ्तार 

मानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक ईश्वर ध्रुव और थाना प्रभारी चिल्हाटी उप निरीक्षक रविशंकर डहरिया के नेतृत्व में लगातार थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर सतत् निगरानी रखते हुए कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में मुखबीर की सूचना पर आरोपी मनीष कुमार देशमुख को सट्टा-पट्टी लिखते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 6 नग सट्टा-पट्टी, 1 नग पेन, और 770 रूपये कैश को जप्त किया गया हैl 

सट्टा- पट्टी लिखते आरोपी गिरफ्तार 

इसी तरह चिल्हाटी में आरोपी रवि ओती पिता राम प्रसाद ओती उम्र 24 साल पता काहड़कसा थाना चिल्हाटी को अंको पर रूपये पैसे का दाव लगाते हुए  रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 01 नग सट्टा पत्ती, 01 नग पेन व नगदी रकम 1120 रुपए को घटना स्थल शांति नगर काहड़कसा तालाब के पास से जप्त किया गया है l दोनो आरोपी के खिलाफ धारा 6छग जुआ अधिनियम 2022 के तहत अपराध कायम कर हिरासत में लिया गया है।

थानों का किया गया है सर्जरी

कानून व्यवस्था को बनाए रखने तथा गलत गतिविधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई के लिए 3 निरीक्षक संहित 5 उप निरीक्षक के प्रभार में एसपी वायपी सिंह ने तत्काल प्रभाव से बदलाव किया है। मदनवाड़ा, औंधी, गोटाटोला, पाटन खास, खडगांव, मानपुर, सीतागांव, चिल्हाटी का दायित्व सौंपा गया है।
 

5379487