Logo
एमसीबी जिले में अंग्रेजी को बढ़ावा देने शिक्षा विभाग ने स्टेप अप फ़ॉर इंडिया के साथ एमओयू किया। स्टेप अप फ़ॉर इंडिया एनजीओ कई सालों से राज्य स्तर पर SCERT के साथ काम कर रहा है।

रविकांत सिंह राजपूत- मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ -चिरमिरी -भरतपुर  जिले में अंग्रेजी भाषा को बढ़ावा देने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी और स्टेप अप फ़ॉर इंडिया एनजीओ के बीच समझौता ज्ञापन हुआ है। जिले के स्कूली छात्र-छात्रों के अंग्रेजी स्किल्स क्षमता को बढ़ाने के लिए यह MOU किया गया है। 

दरअसल,  इस MOU के तहत पायलट मोड पर मनेन्द्रगढ़ ब्लॉक के सभी प्राइमरी और मिडिल स्कूल में अंग्रेजी भाषा के ऊपर काम किया जाएगा। काम की प्रगति के आधार पर भविष्य में पूरे जिले में काम प्रस्तावित किया जाना है। स्टेप अप फ़ॉर इंडिया एनजीओ कई सालों से राज्य स्तर पर SCERT  के साथ काम कर रहा है। एमसीबी जिला में यह पायलट प्रोजेक्ट एक्सिस बैंक फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित हैै। इस मौके पर कलेक्टर डी राहुल वेंकट, जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा और एसडीएम लिंगराज सिदार मौजूद थे।  

5379487