Logo
अंबिकापुर में बदमाशों के एक ग्रुप ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जिसमें बदमाश खुलेआम लाठी- डंडे से युवक की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। 

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर  में बदमाशों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि, वे खुलेआम अपना आतंक फैला रहे हैं। रविवार को कार सवार बदमाशों के एक ग्रुप ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जिसमें बदमाश खुलेआम लाठी- डंडे से युवक की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। यह घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र की है। 

सरगुजा में युवक ने ट्रैफिक पुलिस से की अभद्रता 

सरगुजा  में यातायात पुलिस के चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक ने यातायात कर्मियों के साथ अभद्रता की। युवक ने यातायात कर्मियों के साथ गाली-गलौज करते हुए वीडियो बना रहे आरक्षक से छीना-झपटी भी की। युवक से विवाद का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

इसे भी पढ़ें... पीएससी घोटाला : सोनवानी का भतीजा और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर गिरफ्तार

चलानी कार्रवाई से भड़का युवक 

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग के लिए अभियान चलाया गया है। प्रमुख चौक-चौराहों पर जांच के साथ ही चालानी की कार्रवाई की जा रही है। कोतवाली थाना क्षेत्र के दरिमा चौक पर यातायात पुलिसकर्मियों ने एक बुलेट चालक को रोका तो वह यातायात कर्मियों से उलझ गया।

5379487