Logo
अंबिकापुर SECL ओपन कास्ट अमेरा खदान में कोयले की कमी हो गई है। कोयला नहीं मिलने के कारण उपभोक्ताओं ने करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर SECL ओपन कास्ट अमेरा खदान में कोयला का शॉटेज हो गया है। कोयला की कमी होने के बावजूद अमेरा खदान प्रबंधन ने हजारों टन कोयला की नीलामी कर दी है। वहीं उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया है कि, कोयला की कमी के बाद भी प्रबंधन ने जबरन डियो थमा दिया है। 

अमेरा खदान G6 कोयला के नाम पर मिक्स कोयला थमा रहा था। आधा दर्जन उपभोक्ता कोयला नहीं मिलने से अमेरा खदान का चक्कर लगा रहे थे। उपभोक्ताओं का कहना है कि, कोयला नहीं मिलने से करोड़ों रुपये का उन्हें नुकसान हुआ है। इसमें SECL प्रबन्धन ने भी अपनी गलती मानी है। SECL प्रबन्धन अब कोयला की कमी को देखते हुए उपभोक्ताओं को पैसा वापस करेगा। ऐसे में SECL ओपन कास्ट अमेरा खदान प्रबंधन की कार्य प्रणाली पर सवाल भी उठ रहे हैं। 

5379487