सूरज सिन्हा- बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर पेट्रोल डालकर कर आग के हवाले कर दिया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम 43 वर्षीय कैलाश पांडेय था। वह ग्राम किरीतपुर का रहने वाला था। शनिवार को कैलाश अपने गांव के दोस्त लोकेश चौहान के साथ मिलकर शराब पीता है। शराब के नशे में किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।
गांव में दहशत का माहौल
विवाद इतना बढ़ा कि, लोकेश ने कैलाश के ऊपर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। इस हादसे में लोकेश की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की जांच में जुट गई।