सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर में शार्ट सर्किट की वजह से सूने घर में आग लग गई। घर में रखे नगदी समेत घर का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के बाद घर से उठने वाली आग की लपटें देख ग्रामीणों ने तत्काल विधायक कार्यालय में फोन लगाया। जिसके बाद विधायक कार्यालय में मौजूद लोग पुलिस संग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। इस घटना के बाद विधायक रामकुमार टोप्पो ने पीड़ित परिवार को दस हजार रुपये सहायता राशि के रूप में उपलब्ध कराया। इसके अलावा उन्होंने शासन स्तर से भी सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया है।
बता दें कि, ग्राम ढेलसरा के गाड़ापारा में स्थित अर्जुन बखला के सुने घर मे शनिवार की दोपहर बारह बजे शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। जिस दौरान घर मे आग लगी उस समय घर मे एक भी सदस्य मौजूद नहीं था। घर के सारे सदस्य काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे। खपरैल घर होने की वजह से आग ने तेजी से पूरे घर को अपनी चपेट मे ले लिया। देखते ही देखते घर के अंदर से आग की तेज लपटे उठने लगी। आग की तेज लपटे उठता देख लोगों ने सहयोग के लिए विधायक कार्यालय फोन लगाया। जिसके बाद विधायक कार्यालय में मौजूद भवानी सिंह समेत अन्य लोग पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।
विधायक ने पीड़ित परिवार को बंधाया ढाढ़स
घर के सदस्यों ने बताया कि, आग की वजह से घर मे रखा नगदी पचास हजार रुपये समेत जरूरी कागजात एवं घरेलू सामान जलकर खाक हो चुके हैं। इस घटना के बाद विधानसभा सत्र में शामिल होने रायपुर गए विधायक ने पीड़ित परिवार से संपर्क साधते हुए उन्हें ढांढस बंधाया। विधायक ने पीड़ित परिवार को तात्कालिक सहायता राशि मे दस हजार रुपए उपलब्ध कराया। इस घटना के बाद आग से होने वाले नुकसान का आंकलन करने राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची थी। जो नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपेगी। ताकि, पीड़ित परिवार को शासन स्तर से मिलने वाली सहायता राशि दिलाई जा सके।
पटवारी प्रतिवेदन के बाद नियमानुसार दिया जाएगा सहयोग
इस संबंध में तहसीलदार गोविंद सिन्हा ने बताया कि, इस घटना की रिपोर्ट पटवारी बनाकर देते है। इसके बाद पीड़ित परिवार को नियमानुसार सहयोग प्रदान की जाती है। इस मामले में भी पटवारी प्रतिवेदन के बाद नियमानुसार सहयोग प्रदान किया जायेगा।