Logo
रायपुर के काठाडीह गांव ने त्रिवेणी साहू को जिताकर सरपंच बनाया है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 220 वोटों से हराया है। शुक्रवार को वो जिला निर्वाचन आयोग पहुंची और जीत का प्रमाण पत्र लिया है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के काठाडीह गांव ने त्रिवेणी साहू को जिताकर सरपंच बनाया है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 220 वोटों से हराया है। शुक्रवार को वो जिला निर्वाचन आयोग पहुंची और जीत का प्रमाण पत्र लिया है। इससे पहले वो दो बार चुनाव लड़ चुकी हैं। वहीं उनके पति नरेंद्र साहू समाजसेवी हैं और गांव में कई पारंपरिक आयोजन करवाते रहते हैं। 

चुनाव में उन्होंने गाजे- बाजे के साथ चुनाव प्रचार किया और लोगों से वोट मांगा। उनके साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने रैली निकालकर उनका समर्थन किया। जिसके बाद ग्रामीणों ने बंपर समर्थन दिया और गिलास छाप पर मुहर लगाकर उन्हें विजयी बनाया। जीत के बाद उनके समर्थकों ने उनका जबरदस्त स्वागत किया। 

Election Commission officials welcoming with a bouquet of flowers
पुष्प गुच्छ देकर स्वागत करते निर्वाचन आयोग के अधिकारी 

ग्रामीणों ने घर आकर की चुनाव लड़ने की अपील 

जीत के बाद उन्होंने कहा कि, इस चुनाव में मेरा लड़ने का मेरा कोई इरादा नहीं था। लेकिन एक दिन सभी ग्रामीण मेरे एकत्रित होकर मेरे घर और मुझसे लड़ने की अपील की। जिसके बाद मैंने अपना नामांकन दाखिल किया और लोगों ने मुझे अपार समर्थन देकर विजयी बनाया है। अब आने वाले पांच सालों में लोगों की सेवा करुंगी और सरकारी योजनाओं को जन- जन तक पहुंचाने में मदद करुंगी। 

jindal steel jindal logo
5379487