बिलासपुर। बिलासपुर-ट्रेन यात्रियों को बड़ा झटका लगा है। रेलवे ने फिर 6 ट्रेनें रद्द कर दी है। 66 दिनों तक यात्रियों की मुसीबत बढ़ी रहेगी। टिटलागढ़-लखोली और टिटलागढ़-संबलपुर सेक्शन में पुल पुनर्निर्माण का काम जारी है। जिसके चलते 1 अप्रैल से 26 मई 2025 तक 62 बार ट्रेनें रद्द रहेंगी। रेलवे ने ट्रैफिक ब्लॉक लिया है, जिससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी।
रद्द होने वाली ट्रेनें
1. टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर और बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर – 1, 4, 8, 11, 15 अप्रैल
2. विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर और रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर – 2, 6, 10, 13, 19, 23, 27 अप्रैल, 3, 6, 11, 18, 20, 25 मई
3. रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर और जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर – 2, 6, 10, 13, 19, 23, 27 अप्रैल, 3, 6, 11, 18, 20, 25 मई
पिछले दिनों ये ट्रेनें रही रद्द
1. दिनांक 25 एवं 26 फरवरी 2025 को टाटानगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इतवारी एक्सप्रेस रद्द रही।
2. दिनांक 25 एवं 26 फरवरी 2025 को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इतवारी से चलने वाली गाड़ी संख्या 18110 नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इतवारी-टाटानगर
एक्सप्रेस रद्द रही।
3. दिनांक 26 एवं 27 फरवरी 2025 को टाटानगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रही।
4. दिनांक 25, 26 एवं 27 फरवरी 2025 को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रही।
5. दिनांक 01 मार्च एवं 22 मार्च 2025 को जूनागढ़ से चलने वाली 58208 जूनागढ़- रायपुर पैसेंजर रद्द रही।
6. दिनांक 01 मार्च एवं 22 मार्च 2025 को रायपुर से चलने वाली 58204 रायपुर-कोरबा पैसेंजर रद्द रही।