Logo
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर सीबीआई के छापे को लेकर बीजापुर में भाजपा सरकार का पुतला फूंका गया। संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने बीजेपी और सीबीआई का पुतला दहन किया। 

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर सीबीआई के छापे को लेकर बीजापुर में भाजपा सरकार का पुतला फूंका गया। संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी और सीबीआई का पुतला दहन किया। 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक देवेंद्र यादव के यहां छापे को लेकर विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि, यह छापा सीबीआइ का दुरुपयोग है। यह छत्तीसगढ़िया नेतृत्व को दबाने और डराने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि, पूर्व में पूर्व मंत्री और आदिवासी नेता कवासी लखमा को झूठे आरोप में जेल भेजना, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के यहां ईडी का छापा यह सिद्ध करता है कि छत्तीसगढ़ में वर्तमान भाजपा सरकार अपने मित्र उद्योगपतियों के लिए जगह और मौके तलाश कर रही है। 

इसे भी पढ़ें... Mahadev Satta App Case: CBI का बड़ा एक्शन, पूर्व सीएम बघेल समेत कई IAS-IPS अफसरों के घर पर छापा

सरकार के पास गिनाने के लिए नहीं कोई उपलब्धि 

उन्होंने आगे कहा कि, ऐसे तमाम नेतृत्व जो छत्तीसगढ़ को बचाने के लिए उद्योगपति मित्रों का लाने का विरोध कर सकते हैं, उनके विरुद्ध गलत आरोप पत्र तैयार कर संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर छापा डालने और जेल भेजने का काम भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है। 15 महीने की विष्णु देव सरकार के पास जनता के लिए कोई उपलब्धि नहीं है। इसलिए जनता का ध्यान भटकाने और प्रधानमंत्री के सामने यह दिखाने का प्रयास की हम कार्रवाई कर रहे हैं। सीबीआई का दुरुपयोग कर माहौल तैयार किया जा रहा है।

5379487