गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 23 लाख रुपयों के 4 ईनामी समेत कुल 9 नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है। जिले में चलाये जा रहे नियद नेल्ला नार योजना के तहत अंदरूनी क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्य, सड़क निर्माण, गांव तक पहुंचती विभिन्न सुविधिाओं ने इन्हें प्रभावित किया। नक्सल विचारों से मोहभंग होने और संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक कलह के चलते आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित सभी माओवादियों ने कहा कि वे समाज के मुख्यधारा में जुड़कर स्वच्छंद रूप से पारिवारिक जीवन जीना चाहते हैं।
PLGA बटालियन क्षेत्र में सक्रिय रूप से प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन में कार्यरत 08 लाख रुपए के ईनामी पार्टी सदस्य, AOB डिवीजन में कार्यरत 05 लाख के ईनामी एसीएम, जगरगुण्डा एरिया कमेटी एवं दक्षिण सब जोनल ब्यूरो में कार्यरत 05 लाख रूपये के ईनामी 02 एसीएम कुल 23 लाख रूपये के ईनामी 04 माओवादी सहित कुल 09 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित माओवादियों में PLGA बटालियन के पार्टी सदस्य, AOB डिवीजन के एसीएम, जगरगुण्डा एरिया कमेटी के एसीएम, दक्षिण सब जोनल ब्यूरों के एसीएम, मिलिशिया सेक्शन प्लाटून सदस्य, सीएनएम उपाध्यक्ष, जनताना सरकार सदस्य, मिलिशिया प्लाटून सदस्य, मिलिशिया सदस्य शामिल है।
बीजापुर जिले में 23 लाख रुपयों के 4 ईनामी समेत कुल 9 नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है। सरकार द्वारा चलाये जा रहे नियद नेल्ला नार योजना प्रभावित होकर इन्होने सरेंडर किया है. @DistrictBijapur #Chhattisgarh #naxalism #naxalsurrender pic.twitter.com/ZwW7Si7fQB
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 26, 2025
अब तक कई नक्सलियों ने किया सरेंडर
वर्ष 2024 में माओवादी कैडर के छोटे-बड़े 189 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। वहीं 58 नक्सलियों को मार गिराया गया है और 503 माओवादियों के गिरफ्तार होने से नक्सल संगठन कमजोर हो रहा है। जल्द ही क्षेत्र में विश्वास, विकास, सुरक्षा एवं शांति का सपना साकार होगा। वर्ष 2025 में अब तक 40 माओवादियो ने आत्मसमर्पण किया है। वहीं 101 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और अब तक 56 माओवादी अलग- अलग मुठभेड़ में मारे गए हैं।