Logo
जंगल सफारी में किसी बाघिन से जन्मे चार शावकों का गुरुवार को जन्मदिन मनाया गया है। जिन शावकों का जन्मदिन मनाया गया है, उनका जन्म एक वर्ष पूर्व 29 अगस्त 2024 को हुआ है।

रायपुर। जंगल सफारी में ऐसा कम ही अवसर आता है, जब किसी वन्यजीव का जन्मदिन मनाया जाता हो। लंबे अरसे बाद जंगल सफारी में किसी बाघिन से जन्मे चार शावकों का गुरुवार को जन्मदिन मनाया गया है। जिन शावकों का जन्मदिन मनाया गया है, उनका जन्म एक वर्ष पूर्व 29 अगस्त 2024 को हुआ है। शावक फिलहाल वन्यजीव चिकित्सकों की निगरानी में हैं। अब तक खुले रूप से बाड़ा में नहीं छोड़ा गया है। मां के दूध पीने के समय शावकों को बाड़े में छोड़ा जाता है। वहां मां के साथ कुछ समय बिताने के बाद वापस अलग से सेनेटाइज बाड़े में रखा जाता है। 

जंगल सफारी के डायरेक्टर धम्मशील गणवीर के मुताबिक,  सफारी में जिन बाघ शावकों का जन्मदिन मनाया गया, वो बिजली नामक मादा बाघ के बच्चे हैं। अफसर के अनुसार बाघ के संरक्षण, संवर्धन करने के लिए लोगों को जागरूक करने बाघ शावकों का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया है। इसके लिए बाघ शावकों को एक-एक कर छोटे पिंजरे में लाया गया। इसके बाद केक काटकर सफारी कर्मियों ने बाघ शावकों का जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर सफारी कर्मियों के साथ बड़ी संख्या में पर्यटक उपस्थित रहे। 

इसे भी पढ़ें...चार साल बाद जंगल सफारी में बाघिन के आठ शावक मचा रहे धमाचौकड़ी

पहली बार पब्लिक के सामने आए शावक

सफारी प्रबंधन के मुताबिक, जिन बाघ शावकों का जन्मदिन मनाया गया, उन शावकों को पहली बार पब्लिक के सामने पेश किया गया है। जन्मदिन मनाने के बाद शावकों को उनके अलग पिंजरे में रखा जाएगा। इसकी वजह शावकों को किसी भी तरह के संक्रमण से बचाए रखना है। गौरतलब है कि किसी भी प्रजाति के वन्यजीवों की शावकों की अगर वो अपने प्राकृतिक रहवास से अलग रह रहे हों, ऐसे में उनकी विशेष देखरेख करने की जरूरत पड़ती है।

खुले में आने के बाद जमकर मचाते हैं धमाचौकड़ी

सफारी प्रबंधन के मुताबिक, शावकों को जब उनकी मां के पास दूध पीने के लिए ले जाया जाता है, उस समय बाघ शावक किसी के काबू में नहीं आते। मां के पास पहुंचने के बाद बिजली के बच्चे केज में जमकर धमाचौकड़ी मचाते हैं। सफारी प्रबंधन के मुताबिक बाध के चारों शावक बेहद ही चंचल स्वभाव के हैं। शावक अपनी मां के साथ खेलने के साथ आपस में मस्ती करते हैं।

इसे भी पढ़ें...राज्य के इतिहास में पहली बार जब्त चार मॉनिटर लिजर्ड को छोड़ने का आदेश

इस तरह से शावकों की फैमिली हिस्ट्री

जंगल सफारी में सात वर्ष पूर्व अचानकमार टाइगर रिजर्व से एक मादा बाघ को रेस्क्यू कर लाया गया था, जिसका नामकरण कर किशोरी रखा गया। किशोरी ने जंगल सफारी में रहते हुए मादा बाघ को जन्म दिया था, जिसका नाम बिजली रखा गया। जंगल सफारी में जिन चार शावकों का जन्मदिन मनाया गया, वह शावक बिजली के बच्चे हैं। इस तरह से जंगल सफारी में किशोरी की यह तीसरी पीढ़ी है, जिनका जन्मदिन मनाया गया।

5379487