Logo
बिलासपुर जिले में जमीन विवाद के चलते खूनी संघर्ष हुआ। 26 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।

संदीप करिहार- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में जमीन विवाद के चलते खूनी संघर्ष हुआ। 26 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। यह पूरा मामला बिल्हा थाना क्षेत्रा का है। 

मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर जिले के उड़गन गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि, एक युवक की जान चली गई। खेमाराम बंजारे (26) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। चार बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। वहीं परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसर गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है। 

छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या 

वहीं रविवार 2 फरवरी को धमतरी जिले के ग्राम छिपली में दो भाइयों में खाना बनाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि, छोटे भाई ने बड़े भाई को मौत के घटना उतारा दिया। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। मामला नगरी थाना क्षेत्र का है। 

खाना बनाने को लेकर हुआ था विवाद 

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात को ग्राम छिपली के नवज्योति टिकरापारा निवासी चिंताराम नवरंग का बड़े बेटे कन्हैया लाल नवरंग और उनके छोटे पानेश कुमार नवरंग के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि, दोनों हाथापाई पर आ गए। इस हाथापाई के दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई के सर में पत्थर से मारा दिया, ज्यादा ब्लेडिंग होने के कारण बड़े भाई की मौत हो गई। नगरी में पोस्टमार्टम होने के बाद पता चला कि, सर में गहरी चोट के कारण मौत हुई है। पोस्टमार्टम करने के बाद लाश को परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस ने छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। 

jindal steel jindal logo
5379487