Logo
जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के लोगों ने एक-दूसरे पर लोहे के रॉड से वार किया। हमले में पांच लोग घायल हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। 

राहूल भूतड़ा - बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। एक ही परिवार के लोगों ने एक-दूसरे पर लोहे के रॉड से वार किया। जिसमे में दो महिला सहित पांच लोग जख्मी हुए हैं, वहीं एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। जिला अस्पताल बालोद में घायल युवक का इलाज जारी है। यह पूरा मामला बालोद थाना क्षेत्र के कोहंगाटोला गांव का है। 

मिली जानकारी के अनुसार, जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के बीच खूनी संघर्ष हो गया। उनके बीच विवाद इतना बढ़ा कि, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर रॉड से वार कर दिया। हमले में दो महिला सहित पांच लोग जख्मी हुए हैं। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज जारी है। 

दोनों पक्षों ने दर्ज कराया मामला 

घटना के बाद दोनों पक्षों के लोग थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई। मामला दर्ज कर बालोद सिटी कोतवाली पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

5379487