राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में दल्लीराजहरा जामा मस्जिद के मुतवल्ली शेख नय्यूम को नोटिस भेजा गया है। दल विशेष के प्रत्याशी का समर्थन करने पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।
![letter undefined](https://img.haribhoomi.com/uploadimage/library/free_files/jpg/3_2025_02_13_025543.jpg)
दरअसल, मुतवल्ली और उसकी कमेटी पर आरोप है कि, नगरपालिका चुनाव में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार किया। दल विशेष प्रत्याशी के लिए प्रचार कर आचार संहिता का उल्लंघन किया। इसलिए उनके खिलाफ नोटिस भेजा गया है। 3 दिन के भीतर मुतवल्ली से जवाब मांगा है और वक्फ बोर्ड आकार स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है।