Logo
बुलडोजर का आजकल देशभर में काफी क्रेज है। शहरों के साथ अब ग्रामीण इलाकों में भी पंचायतें बुलडोजर बुलाकर कार्यवाही कर रही हैं।

यशवंत गंजीर- कुरुद। धमतरी जिले में पंचायत के तीन बार नोटिस के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने पर ग्राम पंचायत कोर्रा ने अतिक्रमण कर बनाए गए दुकानों पर बुलडोजर चला दिया। इस दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े, इसलिए राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार ज्योति सिंह, आरआई, पटवारी, पंचायत बॉडी एवं पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। 

राजस्व विभाग से आये अफसर मौके पर मौजूद
राजस्व विभाग से आये अफसर मौके पर मौजूद

ग्राम पंचायत कोर्रा में बुधवार को अतिक्रमण के खिलाफ पंचायत ने बुलडोजर चलाया। गांव के बाजार चौक में सड़क के किनारे बनी अवैध दुकान, शेड और बोर्ड को गिरा कर जब्त किया गया। कार्रवाई के बाद प्रभावितों ने तोड़-फोड़ में भेदभाव का आरोप लगाया है। जबकि पंचायत ने अतिक्रमण हटाने तीन बार नोटिस जारी करने के बाद बुलडोजर चलाने और इसी प्रकार अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी रखने की बात कही।

राजस्व टीम की मौजूदगी में हुई कार्रवाई 

दरअसल, ग्राम पंचायत कोर्रा की ओर से अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया गया। इसके तहत बुधवार को पंचायत टीम ने पुलिस और राजस्व टीम की मौजूदगी में बाजार चौक से अतिक्रमण हटाया। बाजार चौक पर लम्बे समय से सड़क किनारे बड़ी संख्या में व्यापारी दुकान लगाते थे। इस जगह पर 11 नए व्यावसायिक परिसर का निर्माण किया जाएगा। 

इनकी दुकानों पर चला बुलडोजर

कार्यवाही के दौरान कुछ दुकानदारों से पंचायत प्रतिनिधियों की नोकझोंक भी हुई। लेकिन टीम ने किसी की न सुनते हुए अतिक्रमण हटाया। जिसमे घनश्याम साहू  पिता दिनेश साहू फुट वेयर व्यापारी, सोमेंद्र साहू पिता दिनेश साहू फल व्यापारी, भगवान साहू पिता दाऊलाल साहू साइकिल व्यापारी, सोहन साहू पिता अवध राम साहू एवं मुकेश साहू पिता दिलीप साहू मोबाइल व्यापारी के अवैध दुकानों व मकानों पर बुलडोजर चलाकर धराशायी किया गया।

पंचायत ने तीन बार जारी किया नोटिस

सरपंच चोवाराम साहू ने बताया कि जिस जगह पर अतिक्रमण था वहां शासकीय शॉपिंग काम्प्लेक्स निर्माणाधीन है, अतिक्रमण नही हटने के कारण निर्माण कार्य बाधित हो रहा था। अतिक्रमण हटाने पंचायत ने तीन बार नोटिस जारी किया। लेकिन अतिक्रमण कारियो ने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया। पंचायत ने तहसीलदार कार्यालय में इसकी सूचना दी। अतिक्रमण को नायब तहसीलदार एवं पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में तोड़ा गया।

5379487