Logo
जशपुर जिले के दमेरा मार्ग ऊंचे पहाड़ और जंगल को काटकर निर्माण कराया गया है। लेकिन अधूरे निर्माण के बीच सड़क में आवागमन जारी है और लोग अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं।

खुर्शीद कुरैशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दमेरा मार्ग जो हाल में ही बनाया गया है। बनने से पहले तो इसमें बहुत राजनीति हुई मगर बनने के बाद इस पर कोई चर्चा नहीं कर रहा है। हमने इस मार्ग में जाकर इसकी गुणवत्ता को जाना और इसपर बराबर गुजरने वाले लोगों से राय ली। 

आपको बता दें कि, मुख्यालय से महज 10 किमी दूरी पर बने इस मार्ग को लेकर राहगीरों में बहुत उम्मीदें थी। सड़क बनने के बाद सफर की दूरी लगभग 10 से 15 किमी कम होगी मगर यहां आलम कुछ ऐसा है। लोगों ने बताया कि हजारों फिट ऊंचा पहाड़ और जंगल को काट कर निर्माण कराया गया। अभी भी आने जाने के लिए काफी नहीं है, यानी घाटी की ऊंचाई को कम नहीं किया गया है। यहां से आना- जाना जान को खतरे में डालने के बराबर है। इसलिए लोग परिवार के साथ यहां से गुजरना वाजिब नहीं समझते। राहगीर और स्थानीय निवासियों ने इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटना होने की जानकारी दी है।

जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा काम 

इस पूरे मामले को लेकर जब PWD के अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने सड़क के कार्य को अधूरा बताया और कहा कि, जल्द ही इसको पूर्ण किया जायेगा।

5379487