रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज 11वें दिन सदन में हंगामे के आसार है। ED की कार्रवाई को लेकर विपक्ष आज फिर हंगामा कर सकती है। महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल विभागों से जुड़े सवालों का जवाब देंगे। साथ ही आंगनबाड़ी, पेंशन योजना,धान खरीदी और राशन दुकान से संबंधित जुड़े मुद्दे उठेंगे।
सदन में गिरौदपुरीधाम विकास में स्वीकृत राशि में अनियमितता का मामला गूंजेगा। विधायक पुन्नूलाल मोहले आदिम जाति विकास मंत्री राम विचार नेताम का ध्यान आकर्षित करेंगे। इसके अलावा दुलदुला में पीएम सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर विधायक इंद्र साव पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा का ध्यान आकर्षित करेंगे।
कई विभागों पर होगी चर्चा
सदन में वित्तीय वर्ष 2025 26 की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा के विभागों की चर्चा होगी। साथ ही लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विभागों अनुदान मांगों पर भी चर्चा की जाएगी।