रायपुर- छत्तीसगढ़ लोक आयोग में भीषण आग लग गई है। लोक आयोग का दफ्तर नगर निगम के पास स्थित है। आग लगने के बाद दफ्तर को खाली कराया गया है। वहीं आग लगने का कारण निकलकर सामने नहीं आया है। यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रदेश में बदहाल कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए उन्होंने गृहमंत्री विजय शर्मा के आवास का घेराव करने की कोशिश की। जिन्हें पुलिस बल ने बीच में ही रोक लिया। जो अपनी गलतियों से सीखता नहीं वह दोबारा अवश्य गड्ढे में गिरता है। छत्तीसगढ़ में भी संभवत: प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने अपनी गलतियों से सबक ना लेने की ठान रखी है।
छत्तीसगढ़ लोक आयोग में लगी आग : भवन को कराया गया खाली, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद : छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ लोक आयोग में भीषण आग लग गई है। लोक आयोग का दफ्तर नगर निगम के पास स्थित है। आग लगने के बाद दफ्तर को खाली कराया गया है। वहीं आग लगने का कारण निकलकर सामने नहीं आया है। मिली जानकारी के अनुसार, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत छत्तीसगढ़ लोक आयोग दफ्तर में अचानक आग लग गई है। सूचना पर मौके पर दमकल गाड़ियां पहुंच गई है, और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।
कांग्रेसी यूथ संगठनों का प्रदर्शन : प्रदेश में कानून व्यवस्था की बदहाली का लगाया आरोप, गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग : यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रदेश में बदहाल कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए उन्होंने गृहमंत्री विजय शर्मा के आवास का घेराव करने की कोशिश की। जिन्हें पुलिस बल ने बीच में ही रोक लिया। दरसअल, यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई ने आज प्रदेश में बदहाल कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए गृहमंत्री आवास का घेराव करने की कोशिश की। जहां बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी गृहमंत्री निवास का घेराव करने जा रहे थे। जिन्हें बीच में महिला थाना चौक पर बैरिगेट लगाकर रोक लिया गया।
यमदूतों को न्योता देते जर्जर जीप : छत्तीसगढ़ में पुलिस, प्रशासन जैसी कोई चीज है भी या नहीं...जान से खेलने की खुली छूट कैसे? : कहते हैं कि, जो अपनी गलतियों से सीखता नहीं वह दोबारा अवश्य गड्ढे में गिरता है। छत्तीसगढ़ में भी संभवत: प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने अपनी गलतियों से सबक ना लेने की ठान रखी है। अभी पिछले महीने ही कवर्धा जिले में एक मालवाहक का ब्रेक फेल होने से 19 आदिवासियों की जान चली गई। लेकिन लगता है कि यहां प्रशासन को जागने के लिए 19 जानें काफी नहीं है। संभवत: इससे भी बड़े हादसे का इंतजार प्रशासन को है। मोहला-मानपुर और बालोद जिले के बीच दौड़ रहे ये पुराने जीप हर पल हादसे को न्योता दे रहे हैं। लेकिन इन्हें लोगों की जान से खिलवाड़ करने की खुली छूट मिली हुई है।
नगर निरीक्षण : विधायक अनुज शर्मा ने साइकिल से खरोरा शहर का किया निरीक्षण, हर गुरुवार को लगेगा जनदर्शन : छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय अभिनेता और धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने गुरूवार को साइकिल से खरोरा नगर पंचायत का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर के गार्डन का निरीक्षण किया, जहाँ के हाल बेहाल देखे। इसके बाद विधायक ने नगर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ठाकुर को निर्देश दिया कि, यहाँ की व्यवस्था शीघ्र ही सुधार करें। इसके बाद निरीक्षण के लिए विधायक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गए। जांच के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रजिस्टर में नौ कर्मचारियों के नाम उस समय की ड्यूटी पर लिखा था लेकिन कर्मचारी केवल परमेश्वर साहु ही उपस्थित था सभी कर्मचारी नदारद थे। जिस पर विधायक वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
जब्त रेत पर बवाल : कांग्रेसियों ने एसडीएम और नायब तहसीलदार पर लगाया चोरी का आरोप, कार्रवाई की मांग : छत्तीसगढ़ के राजनादगांव जिले के डोंगरगढ़ में रेत माफियों की कार्रवाई पर कांग्रेस पार्टी ने प्रशासन के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। डोंगरगढ़ के एसडीएम और नायब तहसीलदार पर रेत चोरी का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव कर दिया है। चोरी का आरोप लगाते हुए दोनों पर एफआईआर करने की मांग करते हुए ज्ञान सौंपा है।