Logo
बेमेतरा जिले में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट प्राथमिक शाला में अध्यापन कराने वाले शिक्षकों का स्पोकन इंग्लिश विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण का सफलतापूर्वक समापन हो गया है।

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट प्राथमिक शाला में अध्यापन कराने वाले शिक्षकों का स्पोकन इंग्लिश विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण का सफलतापूर्वक समापन हो गया है। प्रशिक्षण सह कार्यशाला के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डाइट संस्थान के प्राचार्य जे के घृतलहरे उपस्थित थे। 

डाइट प्राचार्य जेके घृतलहरे के द्वारा अंग्रेजी प्रशिक्षण और कार्यशाला की महत्ता बताते हुये विधिवत प्रशिक्षण लेकर शालाओं में क्रियान्वित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि, जो भी आप इस प्रशिक्षण में सीखे हैं, आपके विद्यालय में उसका असर दिखना चाहिए। शिक्षक जीवन भर सीखता रहता है और ज्ञान की कोई सीमा नहीं है। एक शिक्षक का दायित्व है कि, ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। एक अच्छा शिक्षक वही है जो अपने बच्चों को प्रेरित करता है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सफलता पाने के लिए कोई शॉर्टकट रास्ता नहीं होता है। कड़ी मेहनत करना ही इसका एकमात्र विकल्प है। अंग्रेजी प्रशिक्षण प्रभारी श्रद्धा तिवारी के मार्गदर्शन में अंग्रेजी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। 

Teachers and teachers who attended the spoken English workshop
स्पोकन इंग्लिश कार्यशाला में आये शिक्षक और शिक्षिकाएं 

शिक्षक- शिक्षिकाओं के विभिन्न प्रश्नों का किया गया समाधान

जिसमें मास्टर ट्रेनर्स के रूप में धर्मेंद्र शर्मा, पुष्कर भोंसले तथा श्रेया दुबे रिसोर्स परसन अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने बहुत ही प्रभावी गतिविधियों के साथ प्रशिक्षण संपन्न कराया गया। शिक्षक/ शिक्षिकाओं के सभी तरह विभिन्न प्रश्नों का समाधान किया गया। इस प्रशिक्षण और कार्यशाला में बेमेतरा विकासखंड से 65 शिक्षक/शिक्षिकाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण के पांच दिवस में  स्पोकन इंग्लिश के विभिन्न बिंदुओं पर गतिविधियों आधारित शिक्षण पर प्रशिक्षण दिया गया तथा स्पोकन पर विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया गया। गतिविधियों के द्वारा शिक्षकों को अंग्रेजी प्रशिक्षण की उपयोगिता तथा अच्छे शिक्षक और बच्चों के सबसे अच्छे मार्गदर्शक बनने हेतु  मार्गदर्शन प्रदान किया गया। 

अंग्रेजी भाषा की आवश्यकता पर डाला प्रकाश 

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बेमेतरा में चल रहे प्राथमिक शाला शिक्षकों का पांच दिवसीय अंग्रेजी प्रशिक्षण जेके धृतलहरे ने प्रशिक्षार्थियों से अंग्रेजी भाषा के महत्व तथा आज के परिप्रेक्षय में इसकी आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस समापन कार्यक्रम का संचालन डाइट की व्याख्याता और प्रशिक्षण प्रभारी श्रद्धा तिवारी ने किया। श्रद्धा तिवारी ने संस्थान के प्राचार्य जे के घृतलहरे सहित सभी मास्टर ट्रेनर्स का तथा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को धन्यवाद देते हुए प्रशिक्षण में प्राप्त अनुभवों को अपने विद्यार्थियों को इसका लाभ प्रदान करने की बात कही है।

कई वरिष्ठ शिक्षक रहे उपस्थित 

इस समापन अवसर पर मास्टर ट्रेनर्स धर्मेंद्र शर्मा, पुष्कर भोंसले तथा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से श्रेया दुबे सहित सभी प्रतिभागियों को सुंदर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डाइट की वरिष्ठ व्याख्याता उषा किरण पाण्डेय, जी एल खुटियारे, थलज कुमार साहू, कीर्ति घृतलहरे, राजकुमार वर्मा, अमिंदर भारती, पूनम पाण्डेय सहित सभी अकादमिक और कार्यालयीन सदस्य उपस्थित रहे।

CH Govt hbm ad
5379487