Logo
कांग्रेस ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ईडी के खिलाफ प्रदर्शन किया। अंबिकापुर के घड़ी चौक में ईडी का पुतला दहन कर विरोध जताया। 

संतोष कश्यप- अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में कांग्रेस ने ईडी के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यालय में छापेमारी और कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में अंबिकापुर के घड़ी चौक में ईडी का पुतला दहन कर विरोध जताया। 

इस दौरान मीडिया से बीत करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि, बीजेपी ने राजीव भवन निर्माण को लेकर सभी स्तरों पर जांच करवा ली है। लेकिन अब जब वे हमें परेशान करने में असफल हो रहे हैं तो कांग्रेस कार्यालयों पर राजनीतिक दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। आगे कहा कि, यह भवन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सहयोग और मेहनत से बना है लेकिन अब राजनीति की जा रही है। हम ईडी की इस कार्यशैली और केंद्र सरकार के दवाब का विरोध करते हैं।

कांग्रेसियों ने ईडी की निष्पक्षता पर उठाया सवाल

इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक रूप से एकजुटता दिखाते हुए नारेबाजी की और ईडी की निष्पक्षता पर सवाल उठाए। उन्होंने साफ कहा कि, कांग्रेस कार्यकर्ता किसी भी प्रकार के दबाव में झुकने वाले नहीं हैं और बीजेपी की राजनीतिक रणनीतियों का डटकर मुकाबला करने की बात कही है। 

jindal steel jindal logo
5379487