संतोष कश्यप- अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में कांग्रेस ने ईडी के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यालय में छापेमारी और कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में अंबिकापुर के घड़ी चौक में ईडी का पुतला दहन कर विरोध जताया।
अंबिकापुर। कांग्रेसियों ने ईडी का पुतला दहन कर किया विरोध प्रदर्शन. @SurgujaDist #Chhattisgarh @BJP4CGState @INCChhattisgarh @Surguja_police pic.twitter.com/CnMMQGusGN
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 1, 2025
इस दौरान मीडिया से बीत करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि, बीजेपी ने राजीव भवन निर्माण को लेकर सभी स्तरों पर जांच करवा ली है। लेकिन अब जब वे हमें परेशान करने में असफल हो रहे हैं तो कांग्रेस कार्यालयों पर राजनीतिक दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। आगे कहा कि, यह भवन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सहयोग और मेहनत से बना है लेकिन अब राजनीति की जा रही है। हम ईडी की इस कार्यशैली और केंद्र सरकार के दवाब का विरोध करते हैं।
अंबिकापुर। कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश गु्प्ता ने कहा राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय को लेकर जबरदस्ती राजनीति की जा रही है। @SurgujaDist #Chhattisgarh @BJP4CGState @INCChhattisgarh pic.twitter.com/H9Szg9C816
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 1, 2025
कांग्रेसियों ने ईडी की निष्पक्षता पर उठाया सवाल
इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक रूप से एकजुटता दिखाते हुए नारेबाजी की और ईडी की निष्पक्षता पर सवाल उठाए। उन्होंने साफ कहा कि, कांग्रेस कार्यकर्ता किसी भी प्रकार के दबाव में झुकने वाले नहीं हैं और बीजेपी की राजनीतिक रणनीतियों का डटकर मुकाबला करने की बात कही है।