अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में खेत में दवाई का छिड़काव करने गए दो किसान करंट की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों की मौत हो गई। यह घटना पुसौर थाना क्षेत्र के रेंगालपाली गांव की है।
मिली जानकारी के अनुसार, रेंगालपाली गांव में सीताराम सिदार और सुभाष नेताम खेत में दवाई का छिड़काव करने के लिए गए हुए थे। खेत में बिजली का तार टूटकर गिरा हुआ था। दोनों किसान करंट की चपेट में आ गए। आनन-फानन में उन्हें रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।