Logo
बिश्रामपुर में अध्यक्ष सहित 15 पार्षदों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। खेल मंत्री वर्मा ने कहा कि अब तीनों इंजन एक साथ मिलकर काम करेंगे, जिससे विकास की गति और बढ़ेगी। 

नौशाद अहमद -सूरजपुर। नगरीय निकाय के परिणाम घोषित होने के बाद अब शपथ ग्रहण का सिलसिला जारी है। रविवार को नगर पंचायत बिश्रामपुर में भी शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया। प्रदेश के खेल मंत्री टंकराम वर्मा, स्थानीय विधायक भुलन सिंह मरावी के उपस्थित में सभी 15 पार्षदों सहित अध्यक्ष ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। 

 

खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि, अब तीनों इंजन एक साथ मिलकर काम करेंगे, जिससे विकास की गति और बढ़ेगी। बीते पांच साल में भ्रष्टाचार हुआ है अब विकास होगा। वहीं स्थानीय विधायक भुलन सिंह मरावी ने कहा कि, जनता ने प्रधानमंत्री पर विश्वास जताया है निश्चित ही विकास के कार्यों में गति आएगी।  

पांडातराई की नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित कई पार्षदों ने ली शपथ

इधर,  कवर्धा जिले के नगर पंचायत पांडातराई में नव निर्वाचित अध्यक्ष सरिता सोनी एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक भावना बोहरा भी शामिल हुई और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल हुए। विधायक भावना बोहरा ने कहा कि, राज्य, केंद्र और स्थानीय निकाय में एक ही पार्टी की सरकार होने से विकास कार्यों को गति मिलेगी। जिससे पांडातराई के नागरिकों को अधिक लाभ मिलेगा। इसके साथ ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष सरिता सोनी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, नगर पंचायत में अधूरे विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी और आमजन की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

शहर के विकास को दी जाएगी प्राथमिकता 

वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता सोनी ने कहा कि, नगर के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। खासकर सड़क, स्वच्छता, जल आपूर्ति, और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि, सरकार की योजनाओं को सही तरीके से लागू करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा सबसे पहली प्राथमिकता नगर में सुसज्जित बस स्टैंड निर्माण कराना एवं चुनाव में जारी किए गए 26 बिंदुओं के संकल्प को पूरी की जाएगी।

jindal steel jindal logo
5379487