रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बदमाशों ने एक नाबालिग को कुत्ते से कटवाया और उसके पैसे लेकर फरार हो गए। यह घटना गंज थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात एक नाबालिग अपने घर जा रहा था। इस दौरान उसकी गाड़ी में पेट्रोल खत्म हो गया तो वह एक पान ठेले के पास रूक गया। तभी 4-5 बदमाश वहां पहुंचे और उसे धारदार हथियार दिखाकर नाबालिग से 50 हजार रुपये लूट लिया।
नाबालिग को कुत्ते से कटवाया
इतना ही नहीं बदमाशों ने नाबालिग के पीछे कुत्ता छोड़ दिया, जिसने उसे काट लिया। मामले की शिकायत के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।