Logo
सूरजपुर जिला पंचायत में प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र वितरण के दौरान भारी गहमागहमी देखने को मिली। देरी से प्रमाण पत्र मिलने को लेकर समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की।

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिला पंचायत में प्रमाण पत्र वितरण के दौरान बवाल हो गया। जहां पर प्रत्याशियों को देरी से प्रमाणपत्र वितरण किए जाने से नाराज समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की।  इस दौरान लोगों ने जिला पंचायत सीईओ और सहायक संचालक पर दबाव में काम करने का आरोप लगाया है। आखिरकार क्षेत्र क्रमांक 4 से किरण केराम को  जीत का प्रमाण पत्र मिला। 

वहीं सक्ती जिले के  ग्राम पंचायत रनपोटा मतदान केन्द्र में 2 घंटे तक मतदान की प्रक्रिया ठप रही। लोगों ने पीठासीन अधिकारी पर वोट डालने का आरोप लगाया है। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों और पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हो गई। मामले को देखते हुए मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौजूद है। 

5379487