रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टिकरापारा इलाके में पुलिस टीम और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग करने की कोशिश की। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला टिकरापारा थाना इलाके का है।
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात बदमाश राजा बैझाड़ ने पुलिस की टीम पर फायरिंग करने की कोशिश की। कट्टा लॉक होने की वजह से फायर नहीं हो सका। पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। घटना में एक पुलिस जवान भी घायल हो गया। बदमाश के पास से लोडेड कट्टा और चाकू बरामद किया गया है।
रायपुर। पुलिस टीम और बदमाश के बीच मुठभेड़, गिरफ्तार#raipur #cgpolice #chhattisgarh pic.twitter.com/RoNCZp7tyR
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) November 11, 2024
बदमाश के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज
टीआई सहित पांच पुलिस कर्मी घटनास्थल पर मौजूद थे। टीआई ने बताया कि, बदमाश राजा बैझाड़ के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। उसपर हत्या, हत्या की कोशिश, लूट, मारपीट जैसे कई मामले दर्ज हैं।