कुलजोत सिंह संधु- फरसगांव। निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर फरसगांव और केशकाल नगर पंचायत क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान की शुरूवात कर दी गई है। मतदाताओं को जागरूक करने के उद्वेश्य से जागव बोटर ( जाबो ) के नाम से दोनों नगर पंचायत के वार्डो में एक ईवीएम से अध्यक्ष और पार्षद के चुनाव प्रक्रिया को मतदाताओं को समझाया जा रहा है। वर्तमान में इस्तेमाल होने वाली EVM का इस्तेमाल किया जायेगा है। वहीं रिटनिंग अधिकारी और सेक्टर अधिकारियों के द्वारा पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया जा रहा है।