भाटापारा। छत्तीसगढ़ के भाटापारा में पुलिस ने चोरी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 02 लाख रूपये का 03 नग मोबाइल एवं सोने चांदी के जेवर बरामद किये गए हैं। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
भाटापारा में पुलिस ने चोरी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 02 लाख रूपये का 03 नग मोबाइल एवं सोने चांदी के जेवर बरामद किये गए हैं। pic.twitter.com/Frsg3IzLCH
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 24, 2025
मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी राकेश कुमार यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 19 जनवरी को वह अपने गांव कोडापार में दुकान के पास चौराहा में बैठा था। इसी बीच दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति आए और प्रार्थी से उसके मोबाइल पर बात करने के बहाने उसका मोबाइल लेकर व्यक्ति भाग गए। जांच के दौरान आरोपी शेखर टंडन एवं सूरज जांगड़े को हिरासत में लिया। आरोपियों के पास से चोरी का 03 नग मोबाइल जब्त किया गया है।
चोरी के जेवरों के साथ पकड़ाया आरोपी
इसी बीच मुखबीर से पुलिस को सूचना मिली कि, ग्राम गोढी का लेखराम साहू, भाटापारा शहर की ओर चोरी का सोने चांदी का जेवर आदि बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर ग्रामीण थाना पुलिस द्वारा आरोपी लेखराम साहू को हिरासत में लिया गया। तत्पश्चात आरोपी के पास रखे झोला का तलाशी लिया गया, जिसमें से सोने चांदी की जेवर आदि मिला जिसे जब्त कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ किया गया जिसमें आरोपी द्वारा उक्त सामान को शेखर टंडन एवं सूरज जांगडे द्वारा बिक्री करने हेतु लाकर देना बताया गया। की प्रकरण में आरोपी लेखराम साहू, शेखर टंडन एवं सूरज जांगड़े के विरुद्ध धारा 35(1़5) बीएनएसएस का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
थानों से की रही है पतासाजी
जब इस संबंध मे भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी लाखेश केवट से बात की गई तो उन्होने बताया कि, आस- पास के थानों से चोरी के संबंध मे जानकारी ली जा रही है।