कुलजोत संधू- फरसगांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के फरसगांव में पुलिस ने 500-500 रुपये के नकली नोटों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम राजेश सोरी है, जो ग्राम गुहाबोरण्ड, जिला कोंडागांव का निवासी है। आरोपी के पास से कुल कुल 1 लाख 5 हजार रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं। आरोपी युवक कांग्रेस का नेता बताया जा रहा है। उसकी बाइक में भी उपाध्यक्ष ब्लाक युवक कांग्रेस लिखा हुआ है।
फरसगांव पुलिस ने 500-500 रुपये के कुल 1 लाख 5 हजार रुपये के नकली नोटों के साथ एक युवक कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास से कुल 210 नकली नोट बरामद किए. @KondagaonDist #Chhattisgarh @IYCChhattisgarh pic.twitter.com/Ipwao1yx5n
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) October 29, 2024
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राजेश सोरी नकली नोटों को ओडिशा से लाकर छत्तीसगढ़ के बाजारों में खपाने की योजना बना रहा था। उसे फरसगांव थाना क्षेत्र के पासंगी पुल के समीप संदेहास्पद गतिविधियों के आधार पर पकड़ा गया। पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास से 500-500 रुपये के कुल 210 नकली नोट बरामद किए।
फरसगांव पुलिस ने 500-500 रुपये के कुल 1 लाख 5 हजार रुपये के नकली नोटों के साथ एक युवक कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास से कुल 210 नकली नोट बरामद किए। @KondagaonDist #Chhattisgarh @IYCChhattisgarh @CG_Police https://t.co/HXYgTq6Ngk pic.twitter.com/sW9yG0sPkI
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) October 29, 2024
मामले की तह तक जाने में जुटी पुलिस
इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नकली नोटों के निर्माण और प्रसार के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस का मानना है कि, आरोपी किसी बड़े नकली नोट निर्माण गिरोह का हिस्सा हो सकता है। मामले की जांच जारी है और पुलिस अन्य संबंधित व्यक्तियों की तलाश में जुटी हुई है।